Guru Purnima 2025 Date: 10 या 11 जुलाई जानिए कब है गुरु पूर्णिमा, यहां जानिए तिथि, पूजा का शुभ मुहूर्त और महत्व…

Guru Purnima 2025 Date जुलाई माह में ही गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व भी पड़ रहा है। गुरु पूर्णिमा को गुरु और शिष्य के रिश्ते का पवित्र प्रतीक माना गया है। माना जाता है कि गुरु जातक के लिए त्रिदेव यानी ब्रह्मा, विष्णु और महेश के समान होते हैं। कारण है कि वे जातक को अज्ञानता के अंधकार से उसे बाहर निकालते हैं और प्रकाश की ओर ले जाते है। इस दिन सभी शिष्य अपने गुरुओं के प्रति कृतज्ञता व्यक्त करते हैं। इस साल 10 जुलाई का गुरु पूर्णिमा का पावन पर्व मनाया जा रहा है।
गुरु पूर्णिमा कब है
इस बार गुरु पूर्णिमा की तिथि 10 जुलाई को अर्धरात्रि में 1:36 मिनट पर शुरू होगी, जो अगले दिन 11 जुलाई को आधी रात में 2 बजकर 6 मिनट पर समाप्त होगी. उदयातिथि पड़ने के कारण यह पर्व 10 जुलाई को मनाई जाएगी.
गुरु पूर्णिमा शुभ योग
इस बार गुरु पूर्णिमा तिथि बहुत ही खास है क्योंकि इस दिन इंद्र योग और वैधृति योग का निर्माण हो रहा है. आपको बता दें कि इस साल गुरु पूर्णिमा के दिन भद्रा का भी साया होगा, लेकिन पाताल लोक में होने के कारण कोई असर नहीं पड़ेगा.
मान्यता है कि गुरु के चरण छूकर आशीर्वाद लेना सबसे बड़ा तोहफा है। साथ ही उनसे मिली शिक्षा की सार्थक चर्चा ही उन्हें बेहद प्रसन्न करती है अगर आप उन्हें इस दिन सम्मानित कर सकें तो इससे काफी अच्छा आइडिया साबित होगा। इसके अलावा, इस दिन आपने गुरुओं को कुछ खास चीजें भेंट करनी चाहिए, जिससे आपका सोया भाग्य जाग जाए।
गुरुओं को क्या देना चाहिए?
ज्योतिष शास्त्र में पीले रंग को गुरु का कारक माना गया है, उनकी पूजा से ज्ञान, समृद्धि और भाग्य की प्राप्ति होती है। ऐसे में इस दिन गुरु को पीले रंग की चीजें जरूर दें।
अगर गुरु को वस्त्र देने की इच्छा है तो इस दिन पीताम्बर या शॉल उपहार में दें, ऐसा करने से सफलता आपके कदम चूमेगी।
अगर गुरु को मुंह मीठा कराने चाहते हैं तो इस दिन उनके लिए बेसन के लड्डू, केसर की बर्फी या बूंदी के लड्डू आदि मिठाएं गुरु को गिफ्ट के साथ दें। इससे आपके जीवन में शांति आएगी।
माना जाता है कि अगर आप अपने गुरु को पीले फूल उपहार में देते हैं तो आपकी आध्यात्मिक होती है।
गुरु पूर्णिमा के दिन गुरु को अगर फल देने के इच्छा है तो उन्हें केला, या कोई मौसमी फल उपहार में दें। ऐसा करने से आपकी आयु, सेहत और समृ्द्ध बढ़ती है।
गुरु को आप भगवद गीता, रामायण, उपनिषद, या कोई अन्य धार्मिक ग्रंथ भी दे सकते हैं। इससे जीवन में शुभता आती है।
Guru Purnima 2025 Dateइसके अलावा आप गुरु को पेन, डायरी या नोटपैड जैसी चीजें भी दे सकते हैं, इससे आपके जीवन में सुख-समृद्धि लौटेगी।


