Gujarat Bridge Collapse: बड़ा हादसा; ऊपर से गुजर रही थी गाड़ियां तभी भरभराकर गिरा पुल, 2 की मौत, कई घायल…

Gujarat Bridge Collapse गुजरात के वडोदरा मे एक ब्रिज टूट गया है। वडोदरा और आणंद को जोड़ने वाला महिसागर नदी पर बना गंभीरा पुल पादरा में ढह गया। प्रशासन मौके पर मौजूद हैं। बताया जा रहा है कि जिस समय तरह पुल गिरा, उस पर से कई वाहन गुजर रहे थे। कुछ वाहनों के नदी में गिरने की बात भी कही जा रही है।
सामने एक वीडियो में देखा जा सकता है कि ब्रिज के एक हिस्सा पर ट्रक फंसा दिखाई दे रहा है। उसके आगे ब्रिज का हिस्सा टूटा है और पीछे ब्रिज में बड़ी दरार देखी जा सकती है। अभी तक यह स्पष्ट नहीं हो पाया है कि इस घटना में कितने लोग घायल हुए हैं या लापता हैं। इस घटना में दो लोगों की मौत भी हो गई है।
गंभीरा पुल के ढहने पर सड़क एवं भवन विभाग के सचिव पीआर पटेलिया ने कहा, “हमें गंभीरा पुल के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिली है, जिसके कारण यह दुर्घटना हुई। विशेषज्ञों की एक टीम घटनास्थल पर भेज दी गई है।”
43 साल पुराना था गंभीरा पुल
जानकारी के मुताबिक यह बात सामने आई है कि सौराष्ट्र से आने वाले बड़े वाहन टोल टैक्स से बचने के लिए इस पुल का इस्तेमाल कर रहे हैं. हालांकि, वडोदरा कलेक्टर के अनुसार, यातायात के लिए फिलहाल कोई वैकल्पिक मार्ग उपलब्ध नहीं कराया गया है. महिसागर नदी पर बना यह पुल 43 साल पहले बनाया गया था. गंभीरा पुल को सुसाइड पॉइंट के नाम से भी जाना जाता है. इसे मरम्मत की ज़रूरत थी, लेकिन उसकी मरम्मत नहीं हुई. पुल के बगल में एक नया पुल बनाने की योजना बनाई गई है.
लंबे समय से हिल रहा था पुल
Gujarat Bridge Collapseनए पुल को मंज़ूरी मिलने के बावजूद इसका काम शुरू नहीं हुआ है. मानसून शुरू होने से पहले भी कोई सतर्कता नहीं दिखाई गई. पुल जर्जर होने के बावजूद इसे यातायात के लिए बंद नहीं किया गया. आरोप है कि पुल लंबे समय से हिल रहा था और लगातार इसकी शिकायत की जा रही थी. लेकिन कोई एक्शन नहीं लिया गया और वक्त रहते इसकी मरम्मत नहीं कराई गई.