बिजनेस

GST Rate Cut: GST में कटौती के बाद क्‍या कम हो जाएंगे अमूल दूध के दाम? Amul के MD ने बताया सच

GST Rate Cut 22 सितंबर से लागू हो रहीं नई GST दरों के बाद भी अमूल का दूध सस्ता नहीं होगा। गुजरात को-ऑपरेटिव मार्केटिंग फेडरेशन के मैनेजिंग डायरेक्टर जयेन मेहता ने कहा कि पाउच वाले मिल्क पर पहले से ही GST जीरो है, तो इसकी कीमतों में कोई बदलाव नहीं होगा।

उन्होंने कहा कि केवल अल्ट्रा हाई टेम्प्रेचर मिल्क (UHT दूध) की कीमतें 22 सितंबर से कम होंगी, क्योंकि इस पर GST 5% से हटाकर जीरो कर दिया गया है। इससे पहले कई मीडिया रिपोर्ट्स में ये दावा किया जा रहा था कि GST दरों में बदलाव के बाद पाउच मिल्क की कीमतें 3-4 रुपए प्रति लीटर कम होंगी

अल्ट्रा-हाई टेम्प्रेचर दूध क्या होता है?

 

अल्ट्रा-हाई टेंपरेचर दूध को खास प्रोसेसिंग से बनाया जाता है। इसमें दूध को 135 डिग्री सेल्सियस (275 डिग्री फारेनहाइट) पर कुछ सेकंड के लिए गर्म किया जाता है, जिससे उसमें मौजूद लगभग सभी बैक्टीरिया खत्म हो जाते हैं। फिर इसे टेट्रा पैक जैसे खास पैकेजिंग में पैक किया जाता है, जिससे ये बिना फ्रिज के कई महीनों तक खराब नहीं होता। इसकी वजह से ये दूध उन जगहों के लिए उपयोगी है, जहां ताजा दूध आसानी से उपलब्ध नहीं होता।

 

Read more Haridwar Ardh Kumbh: हरिद्वार अर्धकुंभ की तारीखों का ऐलान; पहली बार संन्यासियों के संग होंगे 3 शाही स्नान, यहां जानें अमृत स्नान की तिथियां..

 

 

GST में 4 की जगह केवल दो स्लैब

 

22 सितंबर से GST के 4 की जगह केवल दो स्लैब 5% और 18% होंगे। इससे आम जरूरत की चीजें जैसे साबुन, शैंपू के साथ AC, कार भी सस्ते होंगे। GST काउंसिल की 56वीं मीटिंग में इस पर फैसला लिया गया। वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने 3 सितंबर को इसकी जानकारी दी।

 

वित्त मंत्री सीतारमण ने बताया कि दूध, रोटी, पराठा, छेना समेत कई फूड आइटम GST फ्री होंगे। वहीं इंडिविजुअल हेल्थ और लाइफ इंश्योरेंस पर भी टैक्स नहीं लगेगा। 33 जीवन रक्षक दवाएं, दुर्लभ बीमारियों और गंभीर बीमारियों के लिए दवाएं भी टैक्स फ्री होंगी।

 

GST Rate Cutलग्जरी आइटम्स और तंबाकू प्रोडक्ट्स पर अब 28% की जगह 40% GST लगेगा। मध्यम और बड़ी कारें, 350cc से ज्यादा इंजन वाली मोटरसाइकिलें इस स्लैब में आएंगे।

Related Articles

Back to top button