GST और मानसून की रसोई पर मार, सब्जियों ने निकाला दम तो आटे -दाल के भाव भी नहीं कम!!
GST Price Hike: जीएसटी और मानसून ने आम आदमी की जेब का बोझ बढ़ा दिया है। इसके चलते दुध से लेकर दाल, दलिया व आटा की कीमतों में बढ़ोत्तरी हो गई है। इसका सीधा असर आम आदमी की रोजमर्रा की जरूरत के सामान को जीएसटी के दायरे में लाए जाने का असर अब बाजार में नजर आने लगा है।
जीएसटी को जोड़ने के बाद लोगों को अतिरिक्त भुगतान प्रति किलो पर करना पड़ रहा है।
जून महीने तक पैकेट वाले आटे की कीमत प्रति किलोग्राम 30 रुपए थी। वहीं पांच किलो आटा 140 रुपए में मिलता था, लेकिन आज की स्थिति में बढ़ोतरी हो चुकी है। 5 प्रतिशत जीएसटी के बाद एक किलो आटे की कीमत 40 रुपए और पांच किलो आटा 180 रुपए हो चुका है। इसी तरह से दलिया में प्रति किलो 20 रुपए, दाल में 10 रुपए प्रति किलो सहित अधिकतर खाद्य सामग्रियों की कीमत में बढ़ोतरी हुई है।
मानसून का कहर सब्जी पर पड़ा असर
तेज बारिश के कारण सब्जियों पर भी असर पड़ रहा है सबसे ज्यादा परेशानी कि बात ये है कि माल न आ पाने के कारण व्यापारियों ने सब्जी के दाम बढ़ा दिए हैं। सब्जी के दामों में काफी उछाल आया है और इसका सबसे ज्यादा असर पत्तेदार सब्जियों पर पड़ा है।
भारी बारिश के कारण सब्जी आवक बंद
GST Price Hike: सब्जी व्यापारियों का कहना है भारी बारिश के कारण कई जगह सड़क मार्ग बाधित हो गई है जो सब्जी बाहर से आती थी वह सब्जियाँ आना इस समय बंद है। जिसका साफ असर सब्जी पर देखा जा रहा है। इसलिए सब्जी उपलब्ध नहीं हो पा रही है