GST impact on stock market: GST स्लैब में बदलाव के बाद Sensex 81000 के पार; Nifty में भी दिखी तेजी, अदाणी ग्रुप के शेयर उछले…

GST impact on stock market घरेलू शेयर बाजार पर बीते बुधवार को ऐलान किए गए जीएसटी दरों में कटौती का गुरुवार को धमाकेदार असर देखने को मिला। शेयर बाजार ने आज जबरदस्त तेजी के साथ कारोबार की शुरुआत की। सुबह 9 बजकर 27 मिनट पर बीएसई सेंसेक्स 573.96 अंकों की जोरदार उछाल के साथ 81,141.67 के लेवल पर कारोबार करता दिखा। इसी तरह, एनएसई का निफ्टी भी 162.05 अंकों की तेजी के साथ 24,877.10 के लेवल पर ट्रेड कर रहा था। जीएसटी काउंसिल ने बुधवार को अब सिर्फ दो स्लैब 5% और 18% होने का ऐलान किया। हालांकि, विलासिता की वस्तुओं पर 40% टैक्स की भी घोषणा की। इस कटौती के ऐलान से बाजार की धारणा में सुधार हुआ है।
टॉप गेनर और टॉप लूजर स्टॉक्स
कारोबार की शुरुआती में 4 सितंबर को निफ्टी पर बजाज फाइनेंस, एचयूएल, ग्रासिम इंडस्ट्रीज, बजाज फिनसर्व, ट्रेंट प्रमुख लाभ वाले स्टॉक के तौर पर उभरे, जबकि एनटीपीसी, रिलायंस इंडस्ट्रीज, हिंडाल्को इंडस्ट्रीज, एचसीएल टेक्नोलॉजीज, ओएनजीसी में गिरावट दर्ज की गई। इसके अलावा, बीएसई मिडकैप और स्मॉलकैप सूचकांक स्थिर हैं। सेक्टोरल लेवल पर ऑटो और एफएमसीजी सूचकांक 2-2% ऊपर हैं, जबकि धातु और तेल एवं गैस शेयरों पर दबाव है।
इन स्टॉक्स में हलचल
जीएसटी कटौती के बाद आज सबसे ज्यादा बढ़त वाले एफएमसीजी शेयरों में ब्रिटानिया, कोलगेट और इमामी सहित कई कंपनियां शामिल हैं। इधर, एलआईसी, एचडीएफसी लाइफ से एसबीआई लाइफ और अन्य कंपनियों के शेयर में 10% तक की तेजी देखी गई।
शुरुआती कारोबार में रुपया 1 पैसे गिरा
GST impact on stock marketविदेशी संस्थागत निवेशकों (एफआईआई) की निरंतर निकासी और डॉलर के मजबूत होने के बीच गुरुवार को सुबह के अत्यधिक उतार-चढ़ाव भरे कारोबार में रुपया अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 1 पैसे गिरकर 88.03 पर आ गया। पीटीआई की खबर के मुताबिक, विदेशी मुद्रा कारोबारियों के अनुसार, वस्तु एवं सेवा कर (जीएसटी) की दरों में कटौती, जिससे बाजार धारणा में सुधार हुआ, और वैश्विक तेल कीमतों में गिरावट ने स्थानीय मुद्रा में गिरावट को सीमित कर दिया। अंतरबैंक विदेशी मुद्रा विनिमय बाजार में, घरेलू मुद्रा अमेरिकी डॉलर के मुकाबले 88.09 पर कमजोर होकर खुली और तेजी से बढ़कर 87.85 पर पहुंच गई, इससे पहले कि यह फिर से गिरकर 88.03 पर आ जाए, जो पिछले बंद भाव से 1 पैसे कम है।