Greater Noida News: 50 से ज्यादा झोपड़ियों में लगी भीषण आग, बम की तरह फटने लगे सिलिंडर, कई लोग झुलसे

Greater Noida News ग्रेटर नोएडा वेस्ट में शुक्रवार सुबह झुग्गी में अचानक भीषण आग लगने से हड़कंप मच गया. कुछ ही मिनटों में आग ने विकराल रूप ले लिया और करीब 50 से ज्यादा झुग्गियां जलकर राख हो गई. देखते ही देखते पूरा इलाका धुएं के गुबार से भर गया और लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
एलपीजी सिलेंडर फटे
झुग्गियों में रखे एलपीजी सिलेंडरों के फटने से धमाकों की आवाजें लगातार सुनाई दे रही थी. आग की लपटें इतनी ऊंची थी कि दूर-दूर तक दिखाई दे रही थी. स्थानीय लोग अपनी जान बचाने के साथ-साथ आग बुझाने की कोशिशों में जुट गए. महिलाएं और बच्चे सड़कों पर निकल आए, कई लोग अपने सामान को बचाने की कोशिश में झुलस भी गए.
देरी से पहुंची मदद
स्थानीय निवासियों का आरोप है कि आग लगने के करीब आधे घंटे बाद तक फायर ब्रिगेड की गाड़ियां मौके पर नहीं पहुंची. इस दौरान लोगों ने पानी के टैंकरों, बाल्टियों और पाइपों की मदद से आग पर काबू पाने की कोशिश की.
Read more Stock Market: Stock Market में गिरावट का भूकंप, खुलते ही धड़ाम हुआ बाजार, Sensex 600 अंक टूटा
कारणों की जांच जारी
Greater Noida Newsफिलहाल आग लगने के कारणों की पुष्टि नहीं हो सकी है. प्रशासन और पुलिस की टीमें मौके पर पहुंचकर हालात का जायजा ले रही हैं. प्राथमिक जांच में शॉर्ट सर्किट या सिलेंडर लीकेज से आग लगने की आशंका जताई जा रही है.



