बिजनेस

Great Republic Day Sale : Great Republic Day सेल लेकर आया आधे दामों में 4K Smart TV

Great Republic Day Sale : भारत में 13 जनवरी को शुरू हुई थी और 19 जनवरी तक जारी रहेगी। सेल में फैशन आइटम, फर्नीचर, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट और होम अप्लायंसेज आदि पर डिस्काउंट मिल रहा है। आज हम आपको 4K रेजॉल्यूशन वाले स्मार्ट टीवी पर मिलने वाली कुछ बेस्ट डील्स के बारे में विस्तार से बता रहे हैं।

Read more: Amazon Sel : दमदार Amazon sel पर 200MP कैमरा वाले Honor 90 5G में अब चलेगी Jio eSIM

सेल के दौरान ग्राहक कीमत में कटौती के अलावा बैंक ऑफर का भी लाभ उठा सकते हैं। जैसे कि एसबीआई क्रेडिट और ईएमआई ट्रांजेक्शन पर 10 प्रतिशत इंस्टेंट डिस्काउंट मिल रहा है। अमेजन पे आईसीआईसीआई क्रेडिट यूजर्स 5 प्रतिशत तक कैशबैक और वेलकम प्वाइंट का लाभ ले सकते हैं। इसके अलावा यूजर्स के लिए नो-कॉस्ट ईएमआई का ऑप्शन भी है। कुछ प्रोडक्ट्स पर आकर्षक एक्सचेंज ऑफर भी मिल रहा है, जिसमें आप अपने पुराने सामान के बदले अच्छी खासी कीमत में छूट पा सकते हैं। हालांकि, ध्यान देने वाली बात यह है कि एक्सचेंज ऑफर का पूरा लाभ एक्सचेंज में दिए जाने वाले सामान की मौजूदा कंडीशन और मॉडल पर निर्भर करता है।

Read more: Ertiga की बादशाहत खत्म कर रही Toyota धाकड़ कार, कंटाप फीचर्स के साथ धांसू इंजन, जाने कीमत 
Amazon Great Republic Day सेल के दौरान 4K स्मार्ट टीवी पर डील्स:

Great Republic Day Sale : Sony Bravia ‎KD-43X64L को सेल के दौरान 59,900 रुपये के बजाय 39,490 रुपये में खरीदा जा सकता है। वहीं Samsung UA43CUE70AKLXL अमेजन सेल में 28,490 रुपये में मिल रहा है, जबकि एमआरपी 54,900 रुपये है। LG 43UR7500PSC ग्रेट रिपब्लिक डे सेल में 49,990 रुपये के बजाय 27,990 रुपये में लिस्ट किया गया है। MI L43M8-A2IN को 24,999 रुपये में खरीद सकते हैं, हालांकि एमआरपी 42,999 रुपये है। OnePlus 43Y1S Pro सेल में 39,999 रुपये के बजाय 21,499 रुपये में उपलब्ध है। सबसे आखिर में Redmi ‎L43R7-7AIN ई-कॉमर्स साइट Amazon पर चल रही सेल में 42,999 रुपये के बजाय 20,499 रुपये में उपलब्ध है।

Related Articles

Back to top button