ऑटोमोबाइल

ग्राहकों का दिल जितने के लिए Hero ने लायी अपनी Hero Xtreme 125R , सिर्फ इतने कम कीमतों में है उपलब्ध

ग्राहकों का दिल जितने के लिए Hero ने लायी अपनी Hero Xtreme 125R , सिर्फ इतने कम कीमतों में है उपलब्ध

Hero Xtreme 125R गाड़ी को चाहने वालो के भारत में नयी खबर आई है, जिसमे की हीरो ने हाल ही में अपनी नई बाइक Xtreme 125R लॉन्च कर दी है जो की हमारे देश में 1 लाख रुपये से भी कम कीमत में उपलब्ध हो रही है । लेकिन आपके मन में यह शंका होंगी की क्या ये वाकई कम बजट में बेहतरीन बाइक है ? इसका असली मजा इसे खुद चलाकर ही लिया जा सकता है। इसके लिए हम आपको बताते हैं है की Xtreme 125R की पहली राइड का अनुभव: क्या है .

Hero Xtreme 125R: Hero MotoCorp's Strategic Move into the Premium  Motorcycle Market - PUNE.NEWS

Hero Xtreme 125R के कुछ धांसू फीचर्स

इस दमदार गाड़ी के तमाम फीचर्स की बात करे तो आपको इसमें एक LED प्रोजेक्टर हेडलाइट, LED टेललाइट और इंडिकेटर के साथ स्टैंडर्ड के रूप में एक हजार्ड लाइट फ़ंक्शन से सवार गया है। इसके अलावा आपको Hero Xtreme में कॉल और SMS अलर्ट के लिए स्मार्टफोन कनेक्टिविटी के साथ ब्लूटूथ कनेक्टिविटी और एक नेगेटिवेली रोशनी वाला LCD इंस्ट्रूमेंट कंसोल भी उपलब्ध मिलता है। और आपको बता दे क इसमें कुछ फीचर्स ऐसे भी है जो की बेहतर फ्यूल एफिशिएंट के लिए i3S तकनीक और ऑप्शनल सिंगल-चैनल ABS के लिए बेहद ही फायदे मंद है

यह भी पढ़े :Bullet को धूल चटाने लौट के आ रही है 70 के दशक की ये बाइक, नए डिजाइन के साथ देश की सड़कों पर करेंगी राज

.ग्राहकों का दिल जितने के लिए Hero ने लायी अपनी Hero Xtreme 125R , सिर्फ इतने कम कीमतों में है उपलब्ध 

Hero Xtreme 125r : टू-व्हीलर मार्केट में तहलका मचाने आ रही हीरो की ये  सानदार बाइक, धांसू लुक, फीचर्स के साथ - SarakriHelp

Hero Xtreme 125R की कीमते और टक्कर

भारत में कोई भी व्यक्ति अगर गाड़ी लेना चाहता है तो उसके पहले उसकी कीमत को सबसे पहले देखता है इसके लिए आपकी जानकारी के लिए हमें Hero Xtreme 125R Price की कीमत 95,000 हजार रुपए से लेकर 99,500 हजार रूपए तक हैं। इसके अल्वा कंपनी ने दो वेरिएंट्स के साथ बाजार में उपलब्ध किया हैं। इतना ही नहीं बल्कि इसे तीन रंग Black, Blue के साथ Silver और Red के साथ Black में उपलब्ध कराई गई है। Hero Xtreme 125R का टक्क्रर TVS Raider 125 और Bajaj Pulsar NS125 से होने की असंका है,

Hero Xtreme 125R Price , Mileage, Images, Colours

Extra futures of Hero Xtreme 125R

Hero Xtreme 125R के कुछ नए और आधुनिक तकनीकों की बात करे तो यह एक स्टांस शार्प और स्पोर्टी लुक्स बाइक हैं। इस मोटरसीकल की तेज प्रोजेक्टर हैडलाइट द्वारा और तेज कर दिया गया हैं। Extra futures of Hero Xtreme 125R और हीरो एक्सट्रीम 125आर के इंजन-पावर और माइलेज की बात करें तो इसमें 125 सीसी का सेगमेंट फर्स्ट एयर कूल्ड इंजन दिया गया है, जो कि 8250 आरपीएम पर 11.39 एचपी की मैक्सिमम पावर जेनरेट करता है।

Hero Xtreme 125R Launched, Strong Features And Absolutely Poisonous Look

ये भी पढ़ें: कीमत 7,299 रुपये और 5,000mAh की बड़ी बैटरी के साथ आया ये शानदार स्मार्टफोन, ट्रिपल कैमरा के साथ लुक भी आईफोन जैसा

ग्राहकों का दिल जितने के लिए Hero ने लायी अपनी Hero Xtreme 125R , सिर्फ इतने कम कीमतों में है उपलब्ध

Hero Xtreme 125R इतना ही नहीं इसकी आगे की ओर के प्रोफाइल को एक दम साफ़ सुथरा रखने के लिए इसमें एक स्टब्बी एग्जॉस्ट और टायर हगर से पूरित सेट किया है। और बाकि बात करे तो इसमें तेज टैंक एक्सटेंशन के साथ मस्कुलर फ्यूल टैंक भी उपलब्ध हुआ है। जो की Hero Xtreme 125Rको एक अलग ही रूप प्रदान करता है.

Related Articles

Back to top button