Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
शिक्षा

Grade Teacher Bharti 2025: शिक्षक के लिए 7466 पदों पर होगी बंपर भर्ती, जानिए कब से और कैसे करें आवेदन…

Grade Teacher Bharti 2025 सात साल के लंबे इंतजार के बाद उत्तर प्रदेश लोक सेवा आयोग (UPPSC) ने राजकीय इंटर कॉलेजों में एलटी ग्रेड शिक्षक – सहायक अध्यापक (Assistant Professor) के 7466 पदों पर भर्ती प्रक्रिया शुरू करने का ऐलान कर दिया है। 28 जुलाई 2025 से ऑनलाइन आवेदन की प्रक्रिया शुरू होगी और अंतिम तिथि 28 अगस्त 2025 निर्धारित की गई है।

 

भर्ती के मुख्य बिंदु

कुल पद – 7466

 

पुरुष वर्ग – 4860 पद

 

महिला वर्ग – 2525 पद

 

दिव्यांगजन – 81 पद

 

भर्ती प्रक्रिया – प्रारंभिक और मुख्य परीक्षा के माध्यम से पहली बार चयन

 

आयु सीमा – 21 से 40 वर्ष (जन्म तिथि 2 जुलाई 1985 से पूर्व और 1 जुलाई 2004 के बाद नहीं होनी चाहिए)

 

विषय – 15 विभिन्न विषयों में होगी भर्ती

 

पद घट-बढ़ सकते हैं – परिस्थितियों के अनुसार

 

महत्वपूर्ण तिथियां

क्र.विवरणतिथि
1आवेदन की शुरुआत28 जुलाई 2025
2शुल्क जमा करने की अंतिम तिथि28 अगस्त 2025
3आवेदन फॉर्म सबमिट करने की अंतिम तिथि28 अगस्त 2025
4आवेदन संशोधन की अंतिम तिथि4 सितंबर 2025

प्रक्रिया में यह बदलाव पहली बार

इस बार एलटी ग्रेड शिक्षक भर्ती 2025 (UP LT Grade Teacher Bharti) में चयन प्रक्रिया में बड़ा बदलाव किया गया है। अब भर्ती प्रारंभिक परीक्षा (Prelims) और मुख्य परीक्षा (main) के माध्यम से की जाएगी। इससे पहले 2018 में हुई भर्ती में सिर्फ एकल परीक्षा (Objective Type Questions) के माध्यम से चयन किया गया था।

आवेदन प्रक्रिया

भर्ती से जुड़ी जानकारी 28 जुलाई 2025 को आयोग की आधिकारिक वेबसाइट https://uppsc.up.nic.in पर उपलब्ध होगा। इसमें आवेदन प्रक्रिया, परीक्षा योजना, पाठ्यक्रम, आयु में छूट, आरक्षण संबंधी दिशा-निर्देश और जाति प्रमाणपत्र का प्रोफॉर्मा दिया जाएगा।

ओटीआर (One Time Registration) अनिवार्य

Grade Teacher Bharti 2025UPPSC के सचिव अशोक कुमार ने अभ्यर्थियों को सलाह दी है कि आवेदन करने से पहले वन टाइम रजिस्ट्रेशन (OTR) अवश्य पूरा कर लें। ओटीआर के बिना आवेदन स्वीकार नहीं किए जाएंगे।

 

Related Articles

Back to top button