बिजनेस

Govt Pension: अटल पेंशन योजना में हर महीने ₹5000 मिलेंगे: बस कर ना होगा ये काम

Govt Pension प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी आज यानी 17 सितंबर को 75 साल के हो गए हैं। वे 2014 से देश के प्रधानमंत्री है। उनके कार्यकाल में आम लोगों के लिए कई योजनाएं शुरू की गईं। इन्हीं योजनाओं में से एक है अटल पेंशन योजना। अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1,000 से लेकर 5,000 रुपए की पेंशन मिलती है।

अगर आप रिटायरमेंट के बाद अपने लिए पेंशन इंतजाम करना चाहते हैं तो अटल पेंशन योजना (APY) आपके लिए सही ऑप्शन साबित हो सकता है। इस योजना के जरिए आप अपने बुढ़ापे को आर्थिक सुरक्षा दे सकते हैं। हम आपको इस योजना के बारे में बता रहे हैं..

20 साल के लिए करना होता है निवेश अटल पेंशन योजना के तहत 60 साल का होने पर हर महीने 1000 से लेकर 5000 रुपए की पेंशन मिलती है। इसमें 18 साल से 40 साल तक का व्यक्ति इसमें निवेश कर सकता है। कोई शख्स इस स्कीम को लेता है तो उसे कम से कम 20 साल निवेश करना होगा।

 

Read more Urban Company IPO: Urban Company की मार्केट में धमाकेदार एंट्री, 108 गुने का धमाकेदार सब्‍सक्रिप्‍शन, यहां जानें GMP

 

आपकी पेंशन के हिसाब से तय होगा निवेश का अमाउंट इस योजना में निवेश के लिए आपके अमाउंट से कितना कटेगा यह इस बात पर निर्भर करेगा कि आप रिटायरमेंट के बाद कितनी पेंशन चाहते हैं। 1 से 5 हजार रुपए प्रतिमाह पेंशन लेने के लिए सब्स्क्राइबर को 42 से लेकर 210 रुपए प्रतिमाह तक भुगतान करना होगा। यह 18 साल की उम्र में स्कीम लेने पर होगा।

 

वहीं, यदि कोई सब्स्क्राइबर 40 साल की उम्र में स्कीम लेता है तो उसे 291 से लेकर 1,454 रुपए प्रतिमाह तक का कॉन्ट्रीब्यूशन करना होगा। सब्स्क्राइबर जितना ज्यादा कॉन्ट्रीब्यूशन करेगा, उसे रिटायरमेंट के बाद उतनी ही ज्यादा पेंशन मिलेगी।

 

यहां देखें अटल पेंशन योजना में कितने पैसे जमा करने पर कितनी पेंशन मिलेगी

 

अगर 18 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…

 

42 रुपए जमा करें, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।

84 रुपए जमा करें, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।

126 रुपए जमा करें, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।

168 रुपए जमा करें, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।

210 रुपए जमा करें, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी।

अगर 40 साल का कोई व्यक्ति हर महीने…

 

Govt Pension291 रुपए जमा करे, तो उसे 60 साल के बाद हर महीने 1000 रुपए पेंशन मिलेगी।

582 रुपए जमा करे, तो 2000 रुपए पेंशन मिलेगी।

873 रुपए जमा करे, तो 3000 रुपए पेंशन मिलेगी।

1164 रुपए जमा करे, तो 4000 रुपए पेंशन मिलेगी।

1454 रुपए जमा करे, तो 5000 रुपए पेंशन मिलेगी

Related Articles

Back to top button