Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
देश

Gorakhpur News: मकान में चल रहा था जिस्मफरोशी का धंधा, नाबालिग लड़की से करा रहा था देह व्यापार… तीन गिरफ्तार…

Gorakhpur News यूपी के गोरखपुर के चिलुआताल स्थित मिलेनियम सिटी,करीमनगर के एक मकान में चल रहे सेक्स रैकेट का पुलिस ने पर्दाफाश किया है। रविवार की रात सीओ कैम्पियरगंज विवेक कुमार तिवारी के नेतृत्व में यहां छापेमारी की गई। मौके से दो युवतियां, एक महिला के अलावा दो पुरुष पकड़े गए, जिनमें से एक लड़की नाबालिग पाई गई है। नाबालिग लड़की और युवती को पुलिस ने परिवारीजनों को बुलाकर सौंपा। वहीं देह व्यापार में धंधे में शामिल महिला सहित तीन आरोपितों को गिरफ्तार कर कोर्ट में पेश किया। पुलिस को मकान में फोन पे का क्यूआर कोड कार्ड भी मिला है। स्कैन करने पर बृजेश नाम लिखकर आ रहा था। बताया जा रहा है कि ग्राहकों से आरोपी कैश के साथ-साथ ऑनलाइन पेमेंट भी लेते थे।

सीओ कैंपियरगंज विवेक तिवारी ने बताया कि रविवार को उन्हें जानकारी मिली कि मिलेनियम सिटी के एक मकान में देह व्यापार चल रहा है। सीओ ने थाना प्रभारी अतुल श्रीवास्तव को स्पोर्ट्स कॉलेज चौराहे पर बुलाया और बताए गए मकान पर दबिश दी। मौके पर मौजूद लोगों से पूछताछ में सामने आया कि यह मकान किराए पर लेकर यहां के कमरे में देह व्यापार किया जा रहा था। छापेमारी के दौरान दो युवतियां, एक महिला और दो पुरुष पकड़े गए। इनमें एक लड़की नाबालिग थी। देह व्यापार के लिए बुलाई गई दोनों युवतियों को प्रोबेशन अधिकारी को सौंपा गया। नाबालिग लड़की को सीडब्ल्यूसी (बाल कल्याण समिति) के सामने भी पेश किया गया। पुरुष आरोपितों की पहचान बृजेश कुमार साहनी उर्फ विजय, एकला नंबर 2, थाना गुलरिहा, प्रेम साहनी, निवासी हरसेवकपुर नंबर 2 के रूप में हुई। वहीं महिला आरोपित की पहचान अनीता उर्फ बिट्टू के रूप में हुई। तीनों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई है। मकान मालिक की भूमिका की जांच चल रही है।

महिला-पुरुष ने बनवा रखे हैं कूटरचित आधार कार्ड

तलाशी में आरोपितों के पास से चार आधार कार्ड मिले। बृजेश के पास मिले एक आधार कार्ड पर बृजेश पुत्र कैलाश तो दूसरे पर विजय पुत्र अमित बड़हलगंज दर्ज है। बिट्टू के पास भी दो आधार कार्ड मिले। उनमें से एक पर अनीता केयर ऑफ विजय कुमार बड़हलगंज का नाम लिखा था। बृजेश ने बताया कि अनीता के आधार कार्ड में दोनों ने पति पत्नी के रूप मे दिखा मकान किराये पर लिया है।

 

नगद के साथ ऑनलाइन पेमेंट लेते थे आरोपित

पुलिस की तलाशी में बृजेश के पास से 250 तथा बिट्टू के पास से 3200 रुपये मिले। वहीं, कमरे में एक फोन पे का क्यूआर कोड कार्ड भी बरामद हुआ है। स्कैन करने पर बृजेश नाम लिखकर आ रहा था।

महराजगंज और गोरखपुर की युवतियों को परिवार को सौंपा

Gorakhpur Newsपुलिस ने कमरों से महराजगंज जिले की रहने वाली 20 वर्ष की युवती और शाहपुर इलाके की रहने वाली 17 साल की नाबालिग को बरामद किया। दोनों ने पूछताछ में बताया कि देह व्यापार का काम करने के लिए बिट्टू उर्फ अनीता दीदी के बुलाने पर वह आईं थीं। बिट्टू ने पूछताछ में घर को किराये पर लेकर देह व्यापार कराने की बात स्वीकार की है। उसने पुलिस को बताया कि जितने रुपये ग्राहकों से मिलते थे, उसका आधा वह और बृजेश कमीशन के रूप में लेते थे।

Related Articles

Back to top button