Golgappas: घर पर बनाये बिल्कुल ढेले जैसे गोलगप्पे का पानी,सेहत के लिए होंगे फायदेमंद जाने
Golgappas

Golgappas:घर पर बनाये बिल्कुल ढेले जैसे गोलगप्पे का पानी,सेहत के लिए होंगे फायदेमंद जाने गोलगप्पे को सभी लोग बहुत स्वाद से कहते है और अलग-अलग शहर में अलग-अलग नमो से जाने जाते है लेकिन इसे बनाने का तरीका सभी का एक ही होता है कई जगह इसके नाम पनिपटासे,गोलगप्पे,पानीपुरी आदि के नमो से जाना जाता है आगे जानने के लिए अंत तक बने रहे
Golgappas: घर पर बनाये बिल्कुल ढेले जैसे गोलगप्पे का पानी,सेहत के लिए होंगे फायदेमंद जाने
Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स
हार्मफुल पानीपुरी
मार्केट की पानीपुरी खाने में तो टेस्टी होती है लेकिन क्या आपने कभी सोचा कि वह शरीर के लिए ठीक है कि नहीं. धूल मिट्टी के कारण बाहर का गोलगप्पा हाइजेनिक नहीं रह जाता है और उसमें कई तरह की समस्याएं आने लगती है जो की शरीर के लिए बिल्कुल भी ठीक नहीं होता है और इससे हमारे शरीर में कई बीमारिया उत्पन होती है
तो आइए आज हम आपको बताते हैं घर पर आसानी से गोलगप्पा बनाने की विधि
गोलगप्पे की पानी बनाने की सामग्री
- आमचूर पाउडर
- इमली
- नमक स्वाद अनुसार
- कटी हुई हरी मिर्च
- पुदीना
- विधि
गोलगप्पे का पानी बनाने के लिए सबसे पहले आप आमचूर पाउडर को अपने आवश्यकता अनुसार पानी में मिला ले और इमली को मिक्सी में पीसकर पीसी हुई अमली उसमें डाल दें. उसके बाद आप पुदीने को पीस लें और पानी में पुदीने को मिला दे साथ ही साथ उस में स्वाद अनुसार नमक डाल ले
Golgappas: घर पर बनाये बिल्कुल ढेले जैसे गोलगप्पे का पानी,सेहत के लिए होंगे फायदेमंद जाने
उसके बाद आप चाहे तो इसमें थोड़ी काली मिर्च और मसाले डाल सकते हैं जिससे कि आपकी इमली की पानी और ज्यादा स्वादिष्ट हो जाएगी. इस तरह बनकर तैयार हो जाएगा आपका इमली का पानी.



