बिजनेस

Gold-Silver Rate: छठ पर सोना-चांदी का कीमत धड़ाम! खरीदारी का सुनहरा मौका, तुरंत चेक करें रेट

Gold-Silver Rate, 27 october: सोने और चांदी की कीमतों में गिरावट का सिलसिला जारी है। रिकॉर्ड हाई पर पहुंचने के बाद दोनों के दामों में पिछले कई दिनों से गिरावट देखने को मिल रही है। सोमवार, 27 अक्टूबर को छठ के मौके पर भी सोने और चांदी की कीमतों में जोरदार गिरावट देखने को मिली है। पिछले 10 दिनों में सोने और चांदी के भाव धड़ाम से गिरे हैं।

 

10 दिनों में इतना सस्ता हुआ सोना 

मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर सोने की कीमत में शुरुआती कारोबार में 1500 रुपये से ज्यादा गिरावट आई। सुबह 10.30 बजे 1 गोल्ड 1,22,196 रुपये प्रति 10 ग्राम पर ट्रेड कर रहा था। वहीं, पिछले सत्र में यह 1,23,451 रुपये पर बंद हुआ था। आज (27 अक्टूबर) को सोना 1,22,500 रुपये पर खुला। ये शुरुआती कारोबार में 1,22,600 रुपये तक हाई और 1,21,822 रुपये तक लो चला गया था।

 

वहीं, प्राइस 17 अक्‍टूबर को अपने रिकॉर्ड हाई लेवल पह पहुंच गया था। तब 10 ग्राम सोने की कीमत 1.32 लाख के पार चली गई थी। 10 दिनों के अंदर सोने के दाम में 10 हजार रुपये की गिरावट देखने को मिली।

 

चांदी की कीमतों में भी आई भारी गिरावट

इसी तरह चांदी के दाम भी पिछले कई दिनों से लगातार फिसलते जा रहे हैं। सोमवार, 27 अक्टूबर को चांदी की कीमत शुरुआती कारोबार में 4,560 रुपये गिरकर 1,42,910 रुपये प्रति किलोग्राम पर आ गई। हालांकि बाद में इसमें उछाल आया और यह 1,46,519 पर ट्रेड कर रही थी। पिछले सत्र में चांदी 1,47,470 रुपये पर बंद हुई थी।

 

Read more Chhattisgarh Latest Update: चैतन्य बघेल को एक और बड़ा झटका, ED विशेष कोर्ट ने जमानत याचिका की खारिज

 

 

बीते दिनों चांदी के दाम भी ऑल टाइम हाई पर पहुंच गए थे। इसकी कीमत 1 लाख 90 हजार रुपये प्रति किलो तक पहुंच गई थी, लेकिन अब इसकी कीमत में भी काफी गिरावट देखने को मिल रही है।

 

सोना खरीदते समय ध्यान में रखें ये बातें…

Gold-Silver Rateसोना खरीदते समय कुछ महत्वपूर्ण बातें ध्यान में रखनी चाहिए। ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही हमेशा खरीदें। अलग-अलग कैरेट के सोने के हॉलमार्क अंक भी अलग होते हैं। बिना हॉलमार्क के सोना खरीदने से बचें, क्योंकि इसमें मिलावट हो सकती है। सोना खरीदते समय उसकी जांच जरूर कराएं और सभी दस्तावेज प्राप्त करें। साथ ही सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत भी कई जगहों से क्रॉस चेक जरूर कर लें।

Related Articles

Back to top button