बिजनेस

Gold-Silver Price Today: शादी सीजन से पहले सस्ता हुआ सोना-चांदी, खरीदारी का शानदार मौका, जानें ताजा भाव

Gold-Silver Price Today: अगर आप सोना या चांदी खरीदने का सोच रहे हैं तो यह वक्त आपके लिए फायदेमंद हो सकता है. पिछले कुछ दिनों में सोने और चांदी दोनों के दाम में गिरावट देखने को मिली है. वहीं चांदी की कीमत में भी दो दिनों में हजारों रुपये की कमी दर्ज की गई है.

 

कितना सस्ता हुआ सोना

आज भारत में 24 कैरेट सोने का भाव 12,245 रुपये प्रति ग्राम है, जो कल के मुकाबले 1 रुपये कम है. अगर बड़े वजन की बात करें तो 8 ग्राम के लिए इसकी कीमत 97,960 रुपये, 10 ग्राम के लिए 1,22,450 रुपये और 100 ग्राम के लिए 12,24,500 रुपये है.

 

ये भी पढ़ें Tranding News In CG: उप राष्ट्रपति, राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री ने भारत रत्न डॉ. भूपेन हजारिका की पुण्यतिथि पर उन्हें किया नमन

 

22 कैरेट सोना, जिसे आमतौर पर गहने बनाने में इस्तेमाल किया जाता है, आज 11,224 रुपये प्रति ग्राम पर बिक रहा है. 8 ग्राम के लिए कीमत 89,792 रुपये, जबकि 10 ग्राम के लिए 1,12,240 रुपये है. सोने का तीसरा प्रमुख ग्रेड 18 कैरेट भी आज थोड़ा सस्ता हुआ है. इसका भाव 9,183 रुपये प्रति ग्राम है यानी 10 ग्राम सोने के लिए आपको अब 91,830 रुपये देने होंगे.

 

बड़े शहरों में आज के गोल्ड रेट (₹ प्रति 10 ग्राम)

शहर24 कैरेट गोल्ड22 कैरेट गोल्ड
मुंबई₹1,22,450₹1,12,240
दिल्ली₹1,22,500₹1,12,390
कोलकाता₹1,22,450₹1,12,240
चेन्नई₹1,22,720₹1,12,490
हैदराबाद₹1,22,450₹1,12,240
बेंगलुरु₹1,22,450₹1,12,240
पुणे₹1,22,450₹1,12,240
अहमदाबाद₹1,22,500₹1,12,290
जयपुर₹1,22,500₹1,12,390

चांदी भी दो दिनों में 3,100 रुपये सस्ती

सोने के साथ-साथ चांदी के दामों में भी गिरावट आई है. दिल्ली में पिछले दो दिनों में चांदी 3,100 रुपये प्रति किलो तक सस्ती हो गई है. फिलहाल राजधानी में चांदी का भाव 1,50,900 रुपये प्रति किलोग्राम है, जो कल से 100 रुपये कम है. मुंबई और कोलकाता में भी चांदी लगभग इसी रेंज में बिक रही है, जबकि चेन्नई में यह 1,64,900 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई है यानी चारों महानगरों में चेन्नई में चांदी सबसे महंगी है.

खरीदारों के लिए मौका

Gold-Silver Price Todayकीमतों में यह गिरावट त्योहारों के बाद बाजार में कम मांग के कारण आई है. अगर आप शादी या निवेश के लिए सोना-चांदी खरीदने की योजना बना रहे हैं, तो यह सही समय हो सकता है. आने वाले दिनों में कीमतों में और उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, इसलिए बाजार पर नजर बनाए रखना फायदेमंद रहेगा.

Related Articles

Back to top button