Gold silver price today : दिवाली के बाद लगातार सस्ता हो रहा गोल्ड? अभी और नीचे आएंगे दाम, जानिए कारण

Gold-Silver price today:दिवाली पर सोने की रिकॉर्ड बिक्री के बाद इसकी कीमत पर लोगों की नजरें बनी हुई हैं. पिछले सत्र में सोने के 1.3 प्रतिशत लुढ़कने के बाद इंटरनेशनल मार्केट में सोमवार (31 अक्टूबर) को सोना सपाट रहा. निवेशकों को उम्मीद है कि यूएस फेडरल रिजर्व की बैठक में एक बार फिर नीतिगत दर बढ़ाने की घोषणा हो सकती है. धनतेरस और दिवाली के मौके पर 25 हजार करोड़ रुपये की रिकॉर्ड ज्वैलरी की बिक्री हुई थी. दिवाली के बाद लगातार सस्ता हो रहा गोल्ड दिवाली के बाद लगातार सस्ता हो रहा गोल्ड
आ सकती है एक चौथाई की गिरावट
इसके बाद सोने की कीमत में गिरावट देखी जा रही है. वर्ल्ड गोल्ड काउंसिल (WGC) के अनुसार अक्टूबर से दिसंबर के दौरान देश में सोने की खपत में एक साल पहले की तुलना में करीब एक चौथाई की गिरावट आ सकती है. महंगाई के उच्च स्तर पर बने रहने से ग्रामीण इलाकों में सोने की मांग कम हो सकती है. आपको बता दें भारत दुनियाभर में सबसे ज्यादा सोने की खपत करने वाले देशों की लिस्ट में चीन के बाद दूसरे नंबर पर है.
Read more:RBI Digital Rupee: RBI लॉन्च करेगा अपना Digital Rupee,अब खत्म होगी कैश की दुनिया
Gold-Silver price today:सोने की बिक्री कम होने से इसकी कीमत पर असर पड़ना तय है. पिछले दिनों सोना दो साल के सबसे निचले स्तर पर चला गया था. लेकिन बाद में इसमें तेजी आई. इंडिया बुलियन एंड ज्वैलर्स एसोसिएशन (IBJA) की वेबसाइट पर 31 अक्टूबर 2022 की शाम को जारी कीमत के अनुसार सर्राफा बाजार में सोना गिरकर 50,480 रुपये पर आ गया. जबकि महीने की शुरुआत में सोना 52 हजार को पार गया था. इसके अलावा सर्राफा बाजार की तरफ से सोमवार शाम को जारी रेट के अनुसार 24 कैरेट गोल्ड 50480 रुपये, 23 कैरेट गोल्ड 50278 रुपये, 22 कैरेट गोल्ड 46240 रुपये, 18 कैरेट गोल्ड 37860 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गई. वहीं, चांदी हल्की तेजी के साथ 57350 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई



