देश

सोने-चांदी की कीमतों में उछाल, रूस-यूक्रेन संकट ने बढ़ाए महंगी धातुओं के दाम

Gold-Silver Price Today नई दिल्‍ली: रूस और यूक्रेन के बीच चल रहे युद्ध (Russia-Ukraine War) ने पूरी दुनिया को चिंता में डाल रखा है. इसका वैश्विक बाजार पर भी बड़ा असर पड़ रहा है. रूस-यूक्रेन संकट (Russia-Ukraine Crisis) के बीच सोने-चांदी के दामों (Gold-Silver Price) में भी लगातारइ उतार-चढ़ाव आ रहे हैं. 25 फरवरी को जहां सोने-चांदी के दामों में एक साल की सबसे बड़ी गिरावट देखने को मिली थी, वहीं इसके 2 दिन बाद ही 28 फरवरी को सोने और चांदी दोनों के रेट बढ़ गए हैं.

सोने की कीमत में 223 रुपये का उछाल 

Gold-Silver Price Today: भारतीय सर्राफा बाजार ने हफ्ते के पहले दिन यानी कि सोमवार 28 फरवरी 2022 के सोने-चांदी के रेट जारी कर दिए हैं. इसके मुताबिक सोना और चांदी दोनों की ही कीमतों में उछाल आया है. सोना (Gold Rate) महंगा होकर 51 हजार रुपये के करीब पहुंच गया है. वहीं चांदी के दाम (Silver Rate ) 65 हजार रुपये के पार हो गए हैं.

इसके तहत  999 प्योरिटी वाले 10 ग्राम सोने की कीमत अब 223 रुपये बढ़कर 50,890 रुपये हो गई है. जबकि बीते कारोबारी दिन में सोने का भाव 50,667 रुपये प्रति 10 ग्राम था. इसी तरह 999 प्योरिटी वाली 1 किलो चांदी 180 रुपये महंगी हुई है. सोमवार को 1 किलो चांदी का दाम 65,354 रुपये था, जबकि बीते हफ्ते के आखिरी कारोबारी दिन में 1 किलो चांदी 65,174 प्रति किलो बिक रही थी.

Flipkart Electronics Sale: मात्र 49 रुपये में ऐसे मिल रहा है ?

सोने का लेटेस्ट रेट

– सोमवार को 999 प्‍योरिटी वाले सोने का भाव 50,890 (प्रति 10 ग्राम)

– 995 प्‍योरिटी वाले सोने का भाव 50, 686 (प्रति 10 ग्राम)

– 916 प्‍योरिटी वाले सोने का भाव 46,615 (प्रति 10 ग्राम)

–  750 प्‍योरिटी वाले सोने का भाव 38,168 (प्रति 10 ग्राम)

–  585 प्‍योरिटी वाले सोने का भाव 29, 771 (प्रति 10 ग्राम)

Related Articles

Back to top button