बिजनेस

Gold Silver Price: सोना-चांदी तेजी की राह पर, सोना ₹87,300 प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा…

Gold Silver Price इंदौर सराफा बाजार में सोमवार को सोने-चांदी की कीमतों में तेजी देखी गई। सोना 300 रुपए की बढ़त के साथ 87,300 रुपए प्रति दस ग्राम पर पहुंच गया, जबकि चांदी 400 रुपए की वृद्धि के साथ 96,600 रुपए प्रति किलो पर कारोबार कर रही थी।

 

अंतरराष्ट्रीय बाजार में कॉमेक्स पर सोना वायदा 2,903 डॉलर प्रति औंस के स्तर को पार कर गया, जबकि चांदी 32.42 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। सोने की कीमतों में यह उछाल अमेरिकी व्यापार शुल्क और ब्याज दरों में अनिश्चितता के कारण देखी गई। हालांकि, अमेरिकी राष्ट्रपति द्वारा कुछ टैरिफ को स्थगित करने के फैसले से कीमतें अपने रिकॉर्ड स्तर से नीचे आ गईं।

 

वैश्विक राजनीतिक घटनाक्रमों का भी बाजार पर प्रभाव पड़ा। अमेरिका द्वारा इजराइल को हथियारों की आपूर्ति और रूस-यूक्रेन संकट पर दुबई में होने वाली शांति वार्ता से भी बाजार प्रभावित हुआ। प्रेसिडेंट डे के कारण अमेरिकी बाजार बंद रहा।

 

इंदौर में सोना-चांदी का भाव

Gold Silver Priceस्थानीय बाजार में इंदौर में सोना आरटीजीएस 87,350 रुपए और सोना (91.60) 80,000 रुपए प्रति दस ग्राम पर कारोबार कर रहा था। चांदी आरटीजीएस 97,000 रुपए और चांदी टंच 96,800 रुपए प्रति किलो पर रही। उज्जैन और रतलाम में भी सोने-चांदी के भाव मजबूत रहे।

Related Articles

Back to top button