धड़ाम से गिरे सोने – चाँदी के भाव! जानिए आपके शहर मे क्या है आज के लेटेस्ट रेट
Gold -Silver Price: यदि आप भी सोना खरीदने की सोच रहे है तो यह खबर आपके लिए ही है, क्योंकि सोने के दाम में लगातार आ रही तेजी थी लेकिन अभी गिरती नजर आ रही है. आज 15 दिसंबर को सोने के भाव में 900 रुपये की गिरावट आई है. यानी 22 कैरेट सोने का भाव 71,500 रुपये के पास आ आ गया है
अलग -अलग शहरो मे रहे सोने के भाव
24 कैरेट सोने का भाव दिल्ली, राजस्थान, यूपी में 78,000 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. यहां 24 कैरेट सोना कल की तुलना में 950 रुपये तक सस्ता हुआ है. वहीं, मुंबई, चेन्नई, बिहार में सोने का भाव 71,500 रुपये के आसपास कारोबार कर रहा है. वहीं मध्य प्रदेश के इंदौर की बात करें, तो यहां 24 कैरेट सोना 78,300 और 22 कैरेट वाला सोना 72000 रुपए है. चांदी की कीमत 91100 रुपए है. देश में एक किलोग्राम चांदी का दाम 92,500 रुपये पर कारोबार कर रहा है. इसमें कल के मुकाबले आज 1,000 रुपये की गिरावट आई है, जो कल 93,500 रुपये पर था.
Gold -Silver Price:
इन शहरो मे भाव रहे
मध्य प्रदेश के इंदौर की बात करे तो यहां 24 कैरेट सोना 78300 और 22 कैरेट वाला सोना 72000 रुपए है. चांदी की कीमत 91100 रुपए है. दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत लगभग 78040 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट सोने की कीमत लगभग 71,550 रुपये प्रति 10 ग्राम है. नोएडा, गाजियाबाद, लखनऊ में भी यही कीमत चल रही है. वहीं मुंबई में 22 कैरेट 71,400 और 24 कैरेट 77,890 है. कोलकाता में 22 कैरेट 71,400 और 77890 रुपए है. एक्सपर्ट का मानना है कि सोना एक रेन्ज में कारोबार कर रहा है. थोड़ा उछाल आने के बाद इसमें गिरावट आती है हालांकि साल 2025 में सोने के भाव में तेजी रहेगी और 10 ग्राम गोल्ड का रेट 90,000 रुपये तक जा सकता है. यानी, साल 2025 में भी सोना अच्छा रिटर्न देगा.
Read More:Raigarh News: चक्रधर नगर थाना क्षेत्र में हुआ दर्दनाक हादसा 3 की मौत, मौके पर पहुंचे चक्रधर नगर T.I
आपको बता दें कि भारत में ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड्स (BIS) हॉलमार्क का निर्धारण करता है. हर कैरेट के हॉलमार्क अंक अलग-अलग होते हैं, जिसे ध्यान से देखकर और समझकर ही सोना खरीदें. जानकारी के मुताबिक सोने-चांदी की दरें सांकेतिक हैं और इसमें जीएसटी, टीसीएस और मेकिंग चार्ज जैसे अन्य शुल्क शामिल नहीं हैं. सटीक दरों के लिए अपने स्थानीय जौहरी या ज्वैलर्स शॉप से संपर्क करें.