बिजनेस

Gold-Silver Price: सस्ते में सोना-चांदी खरीदने का मौका, कीमतों में आई बड़ी गिरावट, जानिए आज का रेट

Gold-Silver Price: देश में सोने और चांदी की कीमतों की चर्चा पिछले कई दिनों से खूब हो रही है. जिस तरीके से ग्लोबल टेंशन के बीच में भारी डिमांड के चलते सोने और चांदी के दामों में तेजी आई वह उल्लेखनीय है. हालांकि, तेजी के बाद खासतौर पर गोल्ड के दाम तेजी से गिरे भी हैं. अगर आज के रेट की बात करें तो सोने और चांदी दोनों की कीमतों में गिरावट है. 8 नवंबर 2025 को राजधानी दिल्ली में 24 कैरेट 10 ग्राम गोल्ड के दाम कम हो गए. आइए आपको सोने और चांदी के लेटेस्ट भाव के बारे में बताते हैं.

 

ये रहे बाकी शहरों के भाव

दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 122730 रुपये प्रति 10 ग्राम है. 22 कैरेट का भाव 112510 रुपये प्रति 10 ग्राम है. अभी देश के मुंबई, चेन्नई और कोलकाता में 22 कैरेट सोने की कीमत 112360 रुपये प्रति 10 ग्राम, जबकि 24 कैरेट सोने की कीमत 122580 रुपये प्रति 10 ग्राम है. वहीं, पुणे और बेंगलुरु में 24 कैरेट गोल्ड की कीमत 122010 रुपये प्रति 10 ग्राम और 22 कैरेट गोल्ड की कीमत 111840 रुपये प्रति 10 ग्राम है.

 

शहर22 कैरेट गोल्ड24 कैरेट गोल्ड
दिल्ली111990122160
मुंबई111840122010
अहमदाबाद111890122060
चेन्नई111840122010
कोलकाता111840122010
हैदराबाद111840122010
जयपुर111990122160
भोपाल111890122060
लखनऊ111990122160
चंडीगढ़111990122160

ग्लोबल लेबल पर सोना

वैश्विक बाजार में सोने का स्पॉट प्राइस बढ़कर 3,996.93 डॉलर प्रति औंस पहुंच गया है. गोल्डमैन सैक्स का अनुमान है कि दिसंबर 2026 तक कीमतें 4,900 डॉलर प्रति औंस तक जा सकती हैं. ANZ का कहना है कि अगले साल के मध्य तक सोना 4,600 डॉलर प्रति औंस के स्तर पर पहुंच सकता है. डीएसपी मेरिल लिंच के अनुसार भी गोल्ड में तेजी का रुख अभी कायम है.

 

Read more Chhatisgarh News: मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय की बड़ी सौगात: जशपुर जिले में चार नालों पर बनेगा पुल

 

चांदी के दाम भी गिरे

Gold-Silver Priceआज शनिवार को चांदी के दाम फिर फिसले हैं. शुक्रवार को बढ़त दर्ज करने के बाद आज 8 नवंबर को चांदी में गिरावट आई है. पिछले दिन की तुलना में दाम 200 रुपये नीचे आए हैं. दिल्ली में चांदी का भाव घटकर 1,52,400 रुपये प्रति किलोग्राम हो गया, जबकि कल यह 1,52,600 रुपये था.

बाकी शहरों में दाम

शहरदाम (किलोग्राम में)
दिल्ली1,52,400
मुंबई1,52,400
अहमदाबाद1,52,400
चेन्नई1,64,900
कोलकाता1,52,400
गुरुग्राम1,52,400
लखनऊ1,52,400
बेंगलुरु1,52,400
जयपुर1,52,400
पटना1,52,400
भुवनेश्वर1,52,400
हैदराबाद1,64,900

 

Related Articles

Back to top button