Gold -Silver Price: सोना हुआ महंगा; चाँदी के भी बढ़े दाम! आइये देखे आगे कैसी रहेगी चाल?

Gold -Silver Price: देश में अभी चैत्र नवरात्री चालू है ऐसे में रामनवमी पर शादी का सीजन भी है जिसके कारण मार्केट में सोने चाँदी कि खरीदारी कि जा रही हैइसी बीच सोने और चांदी की कीमतों में एक बार फिर से तेजी देखने को मिली है। आपको बता दे कि आज यानी 1 अप्रैल को सोने कि कीमतों में उछाल आया है। सोने के दाम 90 हजार प्रति 10 ग्राम के पार पहुंच गए हैं। चलिए जाने सोने- चाँदी के दाम में वृद्धि के क्या कारण हो सकते है

1अप्रैल को सोने-चाँदी के भाव है..??
गुड रिटर्न्स के अनुसार, 1 अप्रैल को 24 कैरेट वाले 10 ग्राम सोने के दाम 930 रुपये बढ़कर 92,840 रुपये पहुंच गए हैं। सोने के साथ-साथ चांदी की कीमत में भी तेजी आई है। 1 किलोग्राम चांदी अब 1,05,000 रुपये भाव पर मिल रही है। चांदी अपने इंडस्ट्रियल यूज के चलते महंगी हो रही है। बढ़ते इस्तेमाल के चलते इसके दाम आगे और भी बढ़ने की संभावना है। ऐसे में जिन लोगों ने पहले ही चांदी में निवेश कर दिया था, उनका पैसा तेजी से बढ़ सकता है।

कीमत बढ़ोतरी के कारण
आगामी दिनों में सोना किस ऊंचाई तक पहुंच सकता है? बता दें कि अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीतियों के चलते वैश्विक स्तर पर मची उथल-पुथल से सोने में निवेश बढ़ा है और इस वजह से उसकी कीमतें चढ़ रही हैं। इस पर अमेरिकी मार्केट एक्सपर्ट जेम्स हायजिर्क का कहना है कि 2 अप्रैल यानि कल से शुरू हो रहे रेसिप्रोकल टैरिफ के चलते सोने की कीमतों में उछाल देखने को मिल सकता है। उनका कहना है कि टैरिफ से बाजार में अनिश्चितता उत्पन होगी और ऐसी स्थिति में सोने में निवेश बढ़ता है।



