बिजनेस

Gold Rate Today: सोने ने रचा इतिहास, 5080 रुपये की तेजी के साथ बनाया नया रिकॉर्ड…

Gold Rate Today मंगलवार को सोने की कीमतों ने अपने सारे पुराने रिकॉर्ड को तोड़ते हुए नया रिकॉर्ड बना दिया है। मजबूत वैश्विक रुझानों के अनुरूप, राजधानी दिल्ली में आज 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 5,080 रुपये की ताबड़तोड़ बढ़ोतरी के साथ 1,12,750 रुपये प्रति 10 ग्राम के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने ये जानकारी दी। बताते चलें कि सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 200 रुपये की मामूली गिरावट के साथ 1,07,670 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ था। इसके साथ ही, कल 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत भी 200 रुपये टूटकर 1,06,800 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी।

 

 

चांदी ने भी बनाया नया रिकॉर्ड

सोने के साथ ही, आज चांदी की कीमतें में भी 2,800 रुपये की बड़ी बढ़ोतरी दर्ज की गई, जिसके बाद ये 1,28,800 रुपये प्रति किलो के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गईं। पिछले बाजार सत्र में ये कीमती धातु 1000 रुपये की गिरावट के साथ 1,26,000 रुपये प्रति किलो पर बंद हुई थी।

 

Read more Nepal Gen Z Protest: नेपाल में सोशल मीडिया पर प्रतिबंध के कारण हिंसा भड़की; प्रदर्शनकारियों ने वित्त मंत्री, पूर्व PM और उनकी पत्नी को दौड़ा-दौड़ाकर पिटा… सामने आया VIDEO…!

 

वैश्विक बाजारों में भी नए लाइफटाइम हाई पर पहुंचा गोल्ड

Gold Rate Todayवैश्विक बाजारों में, मंगलवार को सोना 3,659.27 डॉलर प्रति औंस के नए लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया। बाद में ये कीमती धातु 16.81 डॉलर या 0.46 प्रतिशत की वृद्धि के साथ 3,652.72 डॉलर प्रति औंस पर कारोबार कर रही थी। व्यापारियों ने कहा कि पिछले हफ्ते अमेरिका में श्रम बाजार के कमजोर आंकड़ों ने मौद्रिक नीति में ढील की संभावना बढ़ा दी है, जिससे निवेशकों का रुझान सोने जैसी सुरक्षित निवेश वाली संपत्तियों की ओर बढ़ा है। डॉलर में गिरावट ने सर्राफा कीमतों में तेजी को और बल दिया। इस बीच, 6 प्रमुख मुद्राओं के मुकाबले डॉलर की मजबूती को आंकने वाला डॉलर इंडेक्स 0.17 प्रतिशत गिरकर 97.29 पर आ गया।

Related Articles

Back to top button