बिजनेस

Gold Rate 19 December: शादी के सीजन में सोने की कीमतों में जबरदस्त बढ़ोतरी, जानिए आपके शहर में कितना बढ़ा 24, 22 और 18 कैरेट का दाम?

Gold Rate 19 December सोने के दाम एक बार फिर रिकॉर्ड स्तर पर पहुंच गए हैं। 19 दिसंबर 2025 की सुबह दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 10 रुपये बढ़कर 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया, जबकि मुंबई में इसका भाव 1,34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम दर्ज किया गया। घरेलू मांग के साथ वैश्विक संकेतों से सोने को मजबूती मिली है।

 

महंगाई के पीछे वैश्विक वजहें

अमेरिकी फेडरल रिजर्व द्वारा ब्याज दरों में कटौती की उम्मीदें और जारी भू-राजनीतिक तनाव सोने के लिए सहायक बने हुए हैं। निवेशक सुरक्षित निवेश के तौर पर गोल्ड की ओर रुख कर रहे हैं। अंतरराष्ट्रीय बाजार में सोने का हाजिर भाव 4,325.02 डॉलर प्रति औंस पर बना हुआ है।

आज दिल्ली में 18 कैरेट सोने का भाव (रुपये)

मात्राआज का भाव (₹)कल का भाव (₹)बदलाव (₹)
1 ग्राम₹10,129₹10,128+₹1
8 ग्राम₹81,032₹81,024+₹8
10 ग्राम₹1,01,290₹1,01,280+₹10
100 ग्राम₹10,12,900₹10,12,800+₹100

बड़े शहरों में सोने के ताजा भाव

मुंबई, कोलकाता, हैदराबाद, पुणे और बेंगलुरु में 22 कैरेट सोना 1,23,610 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,34,850 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बिक रहा है। चेन्नई में कीमतें थोड़ी ज्यादा हैं, जहां 22 कैरेट सोना 1,24,410 रुपये और 24 कैरेट सोना 1,35,720 रुपये प्रति 10 ग्राम पर है

 

read more Share market today: भारतीय शेयर बाजार में शानदार तेजी, सेंसेक्स में 500 अंक चढ़कर 85,000 पर कारोबार कर रहा, निफ़्टी में भी उछाल

 

दिल्ली में आज का गोल्ड रेट

Gold Rate 19 Decemberराजधानी दिल्ली में 24 कैरेट सोने की कीमत 1,35,000 रुपये प्रति 10 ग्राम है। वहीं 22 कैरेट सोना 1,23,760 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया है। 18 कैरेट सोने का भाव भी बढ़कर 1,01,290 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया है

Related Articles

Back to top button