बिजनेस

Gold Price Today: आज सोने के भाव में जबरदस्त उछाल, 81 हजार तक पहुंचा 24 कैरेट गोल्ड का रेट…

Gold Price Today डोनाल्ड ट्रंप ने 20 जनवरी2025 को संयुक्त राज्य अमेरिका के 47वें राष्ट्रपति के रूप में शपथ ली। तो वहीं, जेडी वेंस ने उपराष्ट्रपति की शपथ ली। ट्रंप के राष्ट्रपति बनने के बाद से ही वैश्विक अर्थव्यवस्थाओं में कई बड़े बदलाव देखने को मिल रहे हैं। उनके सत्ता संभालते ही सोने के दाम और शेयर बाजार की गतिविधियां प्रभावित हुई हैं। ट्रंप ने राष्ट्रपति पद की शपथ लेने के बाद चीन और अन्य देशों के खिलाफ व्यापार शुल्क (टैरिफ) लगाने पर कोई ठोस निर्णय नहीं लिया, जिससे सोने की कीमतों में तेजी बनी हुई है और अमेरिकी डॉलर कमजोर हुआ है।

व्यापार शुल्क का मामला फिलहाल स्थगित

अमेरिकी चुनाव के बाद से यह कयास लगाए जा रहे थे कि डोनाल्ड ट्रंप कुछ देशों पर व्यापार शुल्क (टैरिफ) लगाएंगे। हालांकि, शपथ ग्रहण के बाद उन्होंने इस मुद्दे पर तत्काल कोई कदम नहीं उठाया और इसे फिलहाल टाल दिया। इस निर्णय से वैश्विक शेयर बाजार में स्थिरता आई, लेकिन अमेरिकी डॉलर कमजोर पड़ गया। डॉलर के कमजोर होने का सीधा असर सोने की कीमतों पर पड़ा, जिससे उनमें मजबूती देखी गई।

 

Read more CG Kawasi Lakhma Case: शराब घोटाला केस में कवासी लखमा की आज होगी कोर्ट में पेशी, फिर बढ़ सकती है रिमांड…

 

 

भारत में सोने के दाम (Gold prices in India)

Gold Price Todayभारत में सोने की कीमतों में लगातार बढ़ोतरी हो रही है। “मनीकंट्रोल” की रिपोर्ट के अनुसार, देश के प्रमुख शहरों में 24 कैरेट सोने का दाम 81,300 रुपये प्रति दस ग्राम के करीब है। वहीं, 22 कैरेट सोने की कीमत 75,000 रुपये प्रति दस ग्राम के आसपास बनी हुई है।

Related Articles

Back to top button