अन्य खबरबिजनेस

Gold Price Today: नवरात्रि से पहले अचानक सस्ता हुआ सोने-चांदी, जानें अपने शहरों का बुधवार का 22-24 कैरेट का लेटेस्ट रेट

Gold Price Today सोने-चांदी के दाम में आज यानी 17 सितंबर को गिरावट रही। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार, 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 1,136 रुपए गिरकर 1,09,733 पर आ गया है। इससे पहले कल ये 1,10,869 रुपए पर था। ये इसका ऑल टाइम हाई भी है।

वहीं चांदी भी 3,544 रुपए गिरकर 1,25,756 रुपए प्रति किलोग्राम पर आ गई है। इससे पहले चांदी 1,29,300 रुपए के ऑल टाइम हाई पर थी

सोना ₹33,571 और चांदी ₹39,739 महंगी हुई

 

इस साल अब तक सोने की कीमत 33,571 रुपए बढ़ी है। 31 दिसंबर 2024 को 10 ग्राम 24 कैरेट सोना 76,162 रुपए का था, जो अब 1,09,971 रुपए हो गया है।

चांदी का भाव भी इस दौरान 39,739 रुपए बढ़ गया है। 31 दिसंबर 2024 को एक किलो चांदी की कीमत 86,017 रुपए थी, जो अब 1,25,756 रुपए प्रति किलो हो गई है।

सोना खरीदते समय इन 2 बातों का रखें ध्यान

 

1. सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें : हमेशा ब्यूरो ऑफ इंडियन स्टैंडर्ड (BIS) का हॉलमार्क लगा हुआ सर्टिफाइड गोल्ड ही खरीदें। नए नियम के तहत छह डिजिट वाले अल्फान्यूमेरिक हॉलमार्किंग के बिना सोना नहीं बिकेगा।

 

जैसे आधार कार्ड पर 12 अंकों का कोड होता है, उसी तरह से सोने पर 6 अंकों का हॉलमार्क कोड होगा। इसे हॉलमार्क यूनीक आइडेंटिफिकेशन नंबर यानी HUID कहते हैं।

 

ये नंबर अल्फान्यूमेरिक यानी कुछ इस तरह से हो सकता है- AZ4524। हॉलमार्किंग के जरिए ये पता करना संभव हो गया है कि कोई सोना कितने कैरेट का है।

 

2. कीमत क्रॉस चेक करें : सोने का सही वजन और खरीदने के दिन उसकी कीमत कई सोर्सेज (जैसे इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन की वेबसाइट) से क्रॉस चेक करें। सोने का भाव 24 कैरेट, 22 कैरेट और 18 कैरेट के हिसाब से अलग-अलग होता है।

 

Read more ATM Free Cash Withdraw: अब ATM कार्ड की जरूरत नहीं, QR Code से ही निकाल सकेंगे पैसे, UPI के जरिए कैश लेना होगा आसान..

 

Gold Price Today24 कैरेट सोने को सबसे शुद्ध सोना माना गया है, लेकिन इसकी ज्वेलरी नहीं बनती, क्‍योंकि वो बेहद मुलायम होता है। आमतौर पर ज्वेलरी के लिए 22 कैरेट सोने का इस्तेमाल होता है।

Related Articles

Back to top button