Gold Price Today: ट्रंप की घोषणा के बाद सोने की कीमतों में बढ़ी गिरावट, जानिए 10 ग्राम का नया रेट..

Gold Price Today (12 August): सोने में निवेश करने वाले लोगों के लिए एक बड़ा अपडेट है। MCX पर सोने की कीमतों में 1400 रुपये की बड़ी गिरावट दर्ज की गई है। दरअसल, अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने सोने को टैरिफ से पूरी तरह छूट दे दी है। ट्रंप के इस फैसले के बाद मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज पर सोने का भाव सीधे 1400 रुपये टूटकर अपने लाइफटाइम हाई से काफी नीचे आ गया है। हालांकि, सोने का भाव अभी भी 1 लाख रुपये प्रति 10 ग्राम से ऊपर ही है।
MCX पर 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है सोने का लाइफटाइम हाई
सोमवार को MCX पर 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले गोल्ड की कीमतें 1409 रुपये (1.38%) की भारी-भरकम गिरावट के साथ 1,00,389 रुपये पर पहुंच गई। जबकि, इससे पहले ये कारोबार के दौरान 1,01,199 रुपये तक पहुंच गया था। एमसीएक्स पर सोने का लाइफ टाइम हाई 1,02,250 रुपये प्रति 10 ग्राम है और इसकी तुलना में सोने का भाव 1861 रुपये कम है। सोमवार के बाद आज मंगलवार को भी वायदा कारोबार में सोने ने लाल निशान में कारोबार की शुरुआत की।
ट्रंप की घोषणा के बाद सोने की वायदों कीमतों में दर्ज की गई तेज गिरावट
डोनाल्ड ट्रंप ने सोमवार को अपने सोशल मीडिया अकाउंट पर बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि सोने पर किसी तरह का कोई टैरिफ नहीं लगाया जाएगा। डोनाल्ड ट्रंप के इस फैसले के बाद सोने की वायदा कीमतों (Gold Futures) में एकाएक बड़ी गिरावट आई और इसका भाव 2.48% गिरकर 3404.70 डॉलर प्रति औंस पर बंद हुआ।
Read more Chhattisgarh top news: छत्तीसगढ़ में राशन घोटाला; चावल की 7,891 टन की भारी कमी, 19 संचालकों पर FIR…
सर्राफा बाजार में सोने की कीमतों में आई बड़ी गिरावट
Gold Price Todayदिल्ली के सर्राफा बाजार में सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने का भाव 900 रुपये टूटकर 1,02,520 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था। जबकि, पिछले हफ्ते शुक्रवार को ये 800 रुपये की बढ़ोतरी के साथ 1,03,420 रुपये प्रति 10 ग्राम के लाइफटाइम हाई पर पहुंच गया था। इसके साथ ही, 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना भी सोमवार को 900 रुपये की गिरावट के साथ 1,02,100 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया था



