Advertisement Carousel
Advertisement Carousel
बिजनेस

Gold Price Today: गोल्ड की कीमतें पहुंची 99 हजार रुपए के पार, खरीदने से पहले यहां जाने 22 और 24 कैरेट गोल्ड के रेट..

Gold Price Today स्टॉकिस्टों की ताजा लिवाली के कारण मंगलवार को राष्ट्रीय राजधानी के सर्राफा बाजार में सोने की कीमत 550 रुपये बढ़कर 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गई। अखिल भारतीय सर्राफा संघ ने यह जानकारी दी है। सोमवार को 99.9 प्रतिशत शुद्धता वाले सोने की कीमत 98,570 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुई थी। सर्राफा संघ ने बताया कि 99.5 प्रतिशत शुद्धता वाला सोना 500 रुपये बढ़कर 98,600 रुपये प्रति 10 ग्राम (सभी करों सहित) हो गया।

 

Gold Price Today इसके अलावा, चांदी की कीमतें मंगलवार को लगातार तीसरे सत्र में भी 1,04,800 रुपये प्रति किलोग्राम (सभी करों सहित) पर अपरिवर्तित रहीं। इस बीच, अंतरराष्ट्रीय बाजारों में हाजिर सोना 11.42 डॉलर या 0.34 प्रतिशत की गिरावट के साथ 3,325.09 डॉलर प्रति औंस रह गया।

 

 

एचडीएफसी सिक्योरिटीज के वरिष्ठ विश्लेषक – कमोडिटीज, सौमिल गांधी ने कहा, ‘‘व्यापार युद्ध के फिर से शुरू होने की आशंका बढ़ने के कारण सोने ने कल के नुकसान को उलट दिया और मंगलवार को बढ़त दर्ज की गई। राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप द्वारा जापान और दक्षिण कोरिया से आयातित वस्तुओं पर 25 प्रतिशत शुल्क लगाने की योजना की घोषणा के बाद बाजार की धारणा बदली है।’’

 

Read More: Google Search: भारत में लॉन्च हुआ Google का AI Search Mode फीचर, जानें कैसे करें यूज..

 

उन्होंने कहा, ‘‘यह निर्णय राष्ट्रपति ट्रंप की अमेरिकी व्यापार नीतियों में सुधार की व्यापक पहल को दर्शाता है, जिसने बाजारों में लगातार अनिश्चितता पैदा की है। ऐसे में सुरक्षित-निवेश वाली परिसंपत्ति सोने के लिए माहौल अनुकूल हो जाता है।’’ अबन्स फाइनेंशियल सर्विसेज के मुख्य कार्यकारी अधिकारी चिंतन मेहता ने कहा कि निवेशक अमेरिकी व्यापार वार्ता, फेडरल रिजर्व की टिप्पणी और ताजा मुद्रास्फीति के आंकड़ों पर बारीकी से नजर रखेंगे, जिससे सोने की आगे की चाल तय होगी।

 

Read More: Cuddalore Accident: स्कूल यूनिफॉर्म में लिपटी लाशें! रेलवे क्रॉसिंग पर ट्रेन से टकराई बच्चों से भरी स्कूल बस, दो मासूमों की दर्दनाक मौत

 

एंजेल वन के वरिष्ठ तकनीकी विश्लेषक (जिंस और मुद्राएं) तेजस शिग्रेकर के अनुसार, सोना एक महत्वपूर्ण हेज वाली परिसंपत्ति बना हुआ है। उन्होंने कहा, ‘‘जून से डॉलर कमजोर हुआ है, जिससे ग्राहकों के लिए सोने की मांग बढ़ गई है। खासकर चीन और भारत जैसे विकासशील देशों सहित विभिन्न देशों के केंद्रीय बैंक की खरीद के कारण भी दीर्घकालिक मांग बनी हुई है।’’ उन्होंने कहा कि एक अस्थायी विराम के बाद, ईटीएफ प्रवाह फिर से शुरू हो गया है, और आभूषण बाजारों में मजबूत हाजिर मांग जारी है।

आज सोने की कीमत कितनी है?

Gold Price Todayआज दिल्ली सर्राफा बाजार में 99.9% शुद्धता वाले सोने की कीमत 99,120 रुपये प्रति 10 ग्राम है।

सोने की कीमत में उछाल क्यों आया है?

सोने की कीमत में उछाल स्टॉकिस्टों की लिवाली, डॉलर की कमजोरी और वैश्विक अस्थिरता के कारण आया है।

चांदी की कीमत में कोई बदलाव हुआ क्या?

नहीं, चांदी की कीमत 1,

Related Articles

Back to top button