रायगढ़ न्यूज़ (समाचार)

Gold Price Today: सोने-चांदी की कीमत में बड़ी गिरावट, टूट सकते हैं पुराने रिकॉर्ड!

Gold Price Today, 19 August 2022: अगर आप सोना या चांदी (Gold-Silver) खरीदने की योजना बना रहे हैं तो आपके लिए खुशखबरी है. आज सोने-चांदी कि कीमत में बड़ी गिरावट हुई है. दरअसल, भारतीय सर्राफा बाजार में शुक्रवार को सोने-चांदी के रेट्स में गिरावट दर्ज की गई है. आपको बता दें कि आज दस ग्राम सोने की कीमत 51,995 रुपये है. वहीं, चांदी भी 56,247 रुपये पर कारोबार कर रही है.

जानिए क्या है सोने की कीमत?

आज दिल्ली सर्राफा बाजार में सोना 389 रुपये की गिरावट के साथ 51,995 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुँच गया है. जबकि पिछले कारोबारी सत्र में सोने का भाव 52,384 रुपये प्रति 10 ग्राम पर कारोबार कर रहा था. इसके साथ ही चांदी भी 1,607 रुपये कि बड़ी गिरावट के साथ 56,247 रुपये प्रति किलोग्राम रह गई. जबकि आपको बता दें कि पिछले कारोबारी सत्र में चांदी 57,854 रुपये प्रति किलोग्राम के भाव पर बंद हुई थी.

मंत्री उमेश पटेल की पहल से 26 गांव की सड़को के आये अच्छे दिन ! ₹437.33 लाख की लागत से बिछेगा सीसी रोड का जाल..

अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में क्या है हाल?

आपको बता दें कि अंतरराष्‍ट्रीय बाजार में सोना 1,753 डॉलर प्रति औंस के निचले स्‍तर पर कारोबार कर रहा है, जबकि चांदी का भाव 19.23 डॉलर प्रति औंस के स्‍तर पर है. एचडीएफसी सिक्‍योरिटीज के सीनियर एनालिस्‍ट (कमोडिटीज) तपन पटेल ने कहा कि गोल्‍ड की कीमतें मजबूत डॉलर के कारण दबाव में हैं. आने वाले समय में इसमें और भी फेरबदल दिख सकता है.

क्या कहते हैं एक्सपर्ट्स?

सोने-चांदी की कीमत में हो रहे बदलावों को लेकर एक्सपर्ट्स की राय है कि आगे सोने की कीमत में बढ़ोतरी दिख सकती है. ग्‍लोबल मार्केट में आ रहे सुधारों का असर भारतीय बाजार पर देखने को जरुर मिलेगा. इससे अंदाजा लगाया जा सकता है कि एक महीने पहले तक 50 हजार के आसपास दिख रहा सोना अब 52 हजार के करीब पहुंच गया है. एक्सपर्ट्स का मानना ह कि डॉलर में जैसे-जैसे गिरावट आएगी, सोने और चांदी की कीमतों में बढ़ोतरी होगी. इतना ही नहीं इस साल के अंत तक सोना 55 हजार के स्‍तर को छू सकता है.

Related Articles

Back to top button