Finance news

Gold Price Today सोने-चांदी की कीमतों में आज तेजी, खरीदने से पहले देखिए लेटेस्ट रेट

Gold Price Today सोना-चांदी फिर से महंगा होने लगा है. आज शुक्रवार को एमसीएक्स पर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है. आज गोल्ड और सिल्वर हरे निशान में ओपन होने के बाद तेजी का रूख किए हुए हैं. आज MCX पर सुबह 10 कैरेट सोना लगभग 181 रुपए (0.36%) की बढ़त के साथ 50537.00 रुपए प्रति दस ग्राम पर ट्रेड कर रहा है. वहीं, सिल्वर लगभग 600 रुपए से ज्यादा की तेजी के साथ 54910.00 रुपए प्रति किलो चल रही है.

और तेजी का अनुमान
सोने की कीमतों पर डॉ. रवि सिंह, (वाइस प्रेसिडेंट और हेड ऑफ रिसर्च-शेयर इंडिया) ने कहा कि भारत में सोने की कीमतों में आगामी शादी और त्यौहारी सीजन को देखते हुए निचले स्तर से खरीदारी देखी जा रही है, जिससे घरेलू मांग में तेजी आ सकती है. इसके अलावा, अधिकांश प्रमुख अर्थव्यवस्थाएं लगातार उच्च मुद्रास्फीति और बाजार की अस्थिरता के बीच मंदी के संकेत दिखा रही हैं. लिहाजा निवेशक सुरक्षित निवेश विकल्प की तरफ बढ़ रहे हैं.

डॉलर के मुकाबले रुपये में कमजोरी से भी सोने की मांग बढ़ जाती है क्योंकि यह हेज का काम करता है. तकनीकी सेटअप पर सोना मजबूती दिखा रहा है और निकट भविष्य में एमसीएक्स में 51000 के स्तर को छू सकता है.

WhatsApp पर आई ऐसी परेशानी! यूजर्स ने पकड़ लिया अपना सिर

कल गुरुवार को भारतीय सर्राफा बाजार में भी सोने (Gold) और चांदी (Silver) की कीमतों में तेजी देखने को मिली. दिल्ली सर्राफा बाजार में गुरुवार को सोना 251 रुपये की बढ़त के साथ 51,056 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंच गया. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 50,805 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. इसी तरह चांदी भी 862 रुपये की मजबूती के साथ 54,934 रुपये प्रति किलोग्राम हो गई. चांदी का पिछला बंद भाव 54,072 रुपये प्रति किग्रा था.

Yes Bank को तगड़ा झटका

मिस्ड कॉल से सोने का रेट

Gold Price Today  गौरतलब है कि आप इन रेट्स को आसानी से घर बैठे पता लगा सकते हैं. इसके लिए आपको सिर्फ इस नंबर 8955664433 पर मिस्ड कॉल देना है और आपके फोन पर मैसेज आ जाएगा, जिसमें आप लेटेस्ट रेट्स चेक कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button