Gold Price Today: खुशखबरी! सोना खरीदने वालों की हुई चांदी, गिर गए मेटल्स के दाम
Gold Price Today : सोने के दामों में आज और गिरावट आ गई है. सोने में निवेश करने का यह अच्छा मौका हो सकता है. सर्राफा बाजार में सोने के दामों में मंगलवार को हल्की तेजी आई थी, लेकिन ओवरआल रेट पिछले हफ्ते के मुकाबले कहीं नीचे आ गए हैं. वहीं, वायदा बाजार में सोना एक हफ्ते में सीधे 1,000 रुपये सस्ता हुआ है. पिछले बुधवार यानी 16 नवंबर, 2022 को जहां इसकी कीमत 53,275 रुपये थी, वहीं आज यानी 23 नवंबर को 52,200 के स्तर के आसपास आ गया है. चांदी के दामों में भी बड़ी गिरावट आई है.
अगर बाजार के रेट देखें तो मंगलवार को दिल्ली सर्राफा बाजार में 10 ग्राम सोने (Gold) का भाव 30 रुपये की तेजी के साथ 52,731 रुपये प्रति 10 ग्राम पर पहुंचा था. इससे पिछले कारोबारी सत्र में सोना 52,701 रुपये प्रति 10 ग्राम पर बंद हुआ था. सोने की तरह चांदी भी 856 रुपये की तेजी के साथ 61,518 रुपये प्रति किलोग्राम पर बंद हुई थी.
वायदा बाजार के क्या हैं रेट
आज सुबह 10:10 बजे गोल्ड फ्यूचर 81 रुपये या 0.15% के नुकसान के साथ 52,208 रुपये प्रति 10 ग्राम पर था. इसका एवरेज प्राइस 52,242.20 रुपये प्रति यूनिट पर दर्ज हुआ. पिछले सत्र में क्लोजिंग 52,289 रुपये पर हुई थी. सिल्वर फ्यूचर में 66 रुपये या 0.11% की गिरावट आई थी और यह 60,920 रुपये पर ट्रेड कर रहा था. एवरेज प्राइस 61,068.06 रुपये पर था. लास्ट सेशन में क्लोजिंग 60,986 रुपये पर हुई थी.
read more:Raigarh News: छत्तीसगढ़-झारखंड बार्डर पर रामानुजगंज के पास दो आरोपियों को मय माल पकड़ी घरघोड़ा पुलिस
अब देख लेते हैं कि गोल्ड के अलग-अलग कैरेट में और सिल्वर के रेट IBJA (India Bullion And Jewellers Associaton Ltd.) पर क्या चल रहे हैं.
Gold Jewellery Retail Selling Rate
– Fine Gold (999)- 5,251
– 22 KT- 5,125
– 20 KT- 4,674
– 18 KT- 4,254
– 14 KT- 3,387
– Silver (999)- 61,551
(गोल्ड के ये रेट प्रति ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
IBJA के कल के क्लोजिंग रेट
– 999- 52,513 रुपये प्रति 10 ग्राम
– 995- 52,303
– 916- 48,102
– 750- 39,385
– 585- 30,720
– Silver- 61,551
(गोल्ड के ये रेट प्रति 10 ग्राम पर हैं और इनमें जीएसटी और मेकिंग चार्ज नहीं जोड़ा गया है.)
Gold Price Today: अंतरराष्ट्रीय बाजार में कमजोर डॉलर के चलते गोल्ड में हल्की तेजी दर्ज हुई थी. यूएस गोल्ड 0.20 डॉलर या 0.01% की तेजी के साथ 1,754.80 डॉलर प्रति औंस पर था. सिल्वर फ्यूचर 0.167 डॉलर या 0.79% के बढ़त के साथ 21.229 डॉलर प्रति औंस पर था.