बिजनेस

Gold Price Today: आज फिर सस्ता हुआ सोना-चांदी, जानें आज का लेटेस्ट रेट……..

Gold Silver Price Today : रोजाना सोने और चांदी की कीमतों में कुछ न कुछ बदलाव हो रहे हैं. आम लोग भी सोने के दाम में कमी (sona ke dam) आने की उम्मीद लगाए बैठे हैं. ऐसे में आज उनके लिए सोना और चांदी (chandi ke bhav) खरीदने का बेहतर मौका है. आज दोनों ही कीमती धातुओं की कीमत में काफी कमी आई है. ऐसे में अगर आज खरीदी नहीं की तो बहुत संभव है कि कल दाम फिर से बढ़ जाएं.

 

कल के मुकाबले सोने के दाम (sone ke daam) में थोड़ी कमी यानी 336 रुपये की गिरावट आई है. वहीं चांदी के दाम भी 500 रुपये टूट गए हैं. अगर आप सोना चांदी के जेवर खरीदने या इसमें निवेश करने का प्लान कर रहे हैं तो बैंक बाजार डाट कॉम के अनुसार आज सोने और चांदी के कीमत जान लें.

 

सोना हुआ महंगा (Gold Price Today)
मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ के बड़े बाजारों भोपाल, इंदौर, जबलपुर, रायपुर, बिलासपुर, दुर्ग की बात करें तो आज यहां 24 कैरेट का 8 ग्राम प्योर गोल्ड कल के मुकाबले आज 336 रुपये सस्ता बिकेगा. कुछ ऐसे होंगे आज के बाजार भाव…
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 1 ग्राम- 5,183 रुपये
– 22 कैरेट का स्टैंडर्ड गोल्ड 8 ग्राम- 41,464 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 1 ग्राम-5,442 रुपये
– 24 कैरेट प्योर गोल्ड 8 ग्राम- 43,536 रुपये

 

चांदी में दाम थमे (Silver Price Today)

चांदी के रेट (chandi ka bhav) की बात करें तो इसमें भी मंदी आ गई है. कल के मुकाबले आज चांदी के दाम फिर 500 रुपये कम हो गई है. आज 7 जनवरी 2023 को चांदी के दाम कुछ इस तरह से रहेंगे.

– आज 1 ग्राम चांदी की कीमत 73.5 रुपये है

– आज 1 किलो चांदी की कीमत 73,500 रुपये है

 

 

Also Read सर्दियों में धूप के अलावा इन फूड्स को खाने से भी मिल जाएगी Vitamin D….

 

बाजार भाव से ज्यादा में क्यों मिलते हैं गहने

Gold Silver Price Today हमेशा लोगों को लगता है कि आज तो बाजार का भाव इतना है, लेकिन सोनार हम से ज्यादा पैसे ले रहे हैं. इसलिए आपको जान लेना जरूरी है कि बाजार भाव प्योर धातु के बार की होती है. ये गहनों को रेट नहीं होता. इस लिए कोई भी दुकानदार आपसे गहनों के वजन के उपर मेकिंग और सर्विस चार्ज लेता है, जिससे आपका गहना बाजार भाव से ऊपर पहुंच जाता है.

Related Articles

Back to top button