Gold Price Hike: रक्षाबंधन से पहले सोना ₹1,01,406 प्रति 10 ग्राम के ऑलटाइम हाई पर पहुंचा, चांदी भी हुई महंगी….

Gold Price Hike अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप की टैरिफ नीति से पूरे विश्व के मार्केट में हाहाकार मचा रखा है। वर्ल्ड के सभी देशों में हर के सामानों पर इसका असर देखने का मिल रहा है। ट्रंप की टैरिफ का असर सोने के दाम पर भी देखने को मिल रहा है। दरअसल अमेरिकी सरकार ने एक किलो और 100 औंस के गोल्ड बार्स पर शुल्क लगाना शुरू कर दिया है। इससे अंतरराष्ट्रीय़ मार्केट में सोना 10,000 रुपए तक महंगा हो सकता है।
इधर भारत में आज सोना ऑलटाइम हाई पर पहुंच गया है। इंडिया बुलियन एंड ज्वेलर्स एसोसिएशन (IBJA) के अनुसार 24 कैरेट सोना का दाम 703 रुपए बढ़कर 1,01,406 रुपए प्रति 10 ग्राम हो गया है। इससे पहले गुरुवार को सोना 1,00,703 रुपए पर था। वहीं चांदी की कीमत 357 रुपए घटकर 1,14,893 रुपए प्रति किलो हो गई है। इससे पहले चांदी 1,15,250 रुपए पर थी। 23 जुलाई को चांदी ने 1,15,850 रुपए ऑल टाइम हाई बनाया था।
भोपाल सहित 4 महानगरों में 10 ग्राम सोने की कीमत
दिल्ली: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,460 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,850
मुंबई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,310 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,700
कोलकाता: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,310 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,700
चेन्नई: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,310 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,700
भोपाल: 24 कैरेट सोने की कीमत ₹1,03,360 और 22 कैरेट सोने की कीमत ₹94,750
अमेरिकी सीमा शुल्क एवं सीमा सुरक्षा (सीबीपी) के 31 जुलाई के फैसले के अनुसार, ये गोल्ड बार्स अब कैटेगिरी कोड 7108.13.5500 के अंतर्गत आएंगी, जिस पर शुल्क लागू होता है। इस रीकैटेगराइजेशन से उन पिछली उम्मीदों पर पानी फिर गया है कि ऐसे इंपोर्ट को कोड 7108.12.10 के तहत छूट मिलेगी, जो गोल्ड बार्स की एकमात्र ऐसी कैटेगिरी है जिस पर वर्तमान में कोई टैक्स नहीं लगता है।
Gold Price Hike के अनुसार, इस फैसले से लंबे समय से चले आ रहे ट्रेड रूट प्रभावित हो सकते हैं और स्विट्ज़रलैंड से अमेरिका में सोने-चांदी का प्रवाह बाधित हो सकता है। इसका सबसे ज़्यादा असर स्विट्ज़रलैंड पर पड़ने की उम्मीद है। यह दुनिया का सबसे बड़ा स्वर्ण रिफाइनिंग हब और अमेरिका को सोने-चांदी का एक प्रमुख सप्लायर है। जानकारों की मानें तो इस खबर के बाद अगले एक महीने में गोल्ड की कीमतों में 100 से 150 डॉलर प्रति ओंस (लगभग 10 हजार रुपये) की तेजी देखने को मिल सकती है। वहीं भारत के वायदा बाजार में 10 हजार रुपए तक की तेजी देखने को मिल सकती है. वैसे इंटरनेशनल मार्केट में सोने के दाम में इजाफा देखने को मिल चुका है और कॉमेक्स मार्केट में गोल्ड के दाम रिकॉर्ड लेवल पर पहुंच गए हैं
।