Gold Price:- बीते सप्ताह सोने में आया 600 रुपए से ज्यादा का उछाल, दिवाली तक कहां पहुंच सकता है भाव?

डॉलर इंडेक्स में करेक्शन आ रहा है
बीते सप्ताह डॉलर इंडेक्स 112.11 के स्तर पर बंद हुआ. यह इंडेक्स दुनिया की छह प्रमुख करेंसी के मुकाबले रुपए डॉलर की मजबूती को बतलाता है. फेडरल रिजर्व की तरफ से इंट्रेस्ट रेट में बढ़ोतरी के बाद यह इंडेक्स 114.77 के स्तर तक पहुंच गया था. हालांकि, उसके बाद दुनिया के अन्य सेंट्रल बैंकों ने भी इंट्रेस्ट रेट बढ़ाए जिसके बाद डॉलर में थोड़ी नरमी आई.
बुलियन जानकारों का कहना है कि बीते सप्ताह डॉलर के मुकाबले रुपया 82 के स्तर तक फिसल गया था. उसके बाद रुपए में थोड़ी मजबूती आई. महंगाई की चिंता बरकरार है. फेस्टिव सीजन भी नजदीक आ गया है. रिजर्व बैंक ने ग्रोथ का अनुमान भी घटाया है. ऐसे में मांग में सुधार के कारण कीमत में तेजी आ सकती है.
दिवाली तक होल्ड किया जा सकता है
IIFL सिक्यॉरिटीज के वाइस प्रेसिडेंट, अनुज गुप्ता ने कहा कि दिवाली तक डॉलर इंडेक्स 110 के नीचे फिसल सकता है. यह 108 के स्तर तक पहुंच सकता है. डॉलर इंडेक्स के लिए 110 पर मजबूत सपोर्ट है. डॉलर इंडेक्स में सुधार से सोने की कीमत में तेजी आएगी. शॉर्ट टर्म के निवेशक अभी सोना खरीद सकते हैं और दिवाली तक की तेजी का इंतजार कर सकते हैं. सोने के लिए 48800 रुपए का स्तर महत्वपूर्ण है. इसने इस स्तर को नहीं तोड़ा है.
सोना और चांदी में आएगा मामूली सुधार
kitco gold price केडिया कमोडिटी के डायरेक्टर अजय केडिया ने कहा कि डॉलर इंडेक्स और यील्ड में गिरावट के कारण सोने की कीमत को मजबूती मिली है. डोमेस्टिक मार्केट में रुपए के कमजोर होने से सोने को सपोर्ट मिल रहा है. इसके अलावा भारत और चीन दोनों देशों में फेस्टिव और सीजनल डिमांड सकारात्मक दिख रहा है. MCX गोल्ड में 50800 रुपए तक की तेजी आ सकती है. चांदी के लिए इंडस्ट्रियल मांग में भी उछाल आ रहा है जिससे कीमत को सपोर्ट मिलेगा. चांदी में 58500 रुपए तक की तेजी आ सकती है. वैसे सोना और चांदी दोनों की कीमत पर दबाव जारी रहेगा.



