बिजनेस

Gold Price: सोने की रेट में फ‍िर तेजी, चेक करें 10 ग्राम गोल्ड का रेट…

Gold Price On 20st February: सोने और चांदी में ग‍िरावट का स‍िलस‍िला थम गया है. हफ्ते के पहले कारोबारी द‍िन दोनों कीमती धातुओं के रेट में फ‍िर से तेजी देखी गई. आज से दो द‍िन पहले तक सोना-चांदी खरीदने वालों को इस पर फायदा हुआ है. शुक्रवार को चांदी ग‍िरकर 65000 से नीचे और सोना 56,200 रुपये के स्‍तर पर पहुंच गया था. अब फ‍िर से इसमें तेजी आनी शुरू हो गई है. बाजार के जानकारों का दावा है क‍ि द‍िवाली तक सोना 65000 रुपये और चांदी के 80000 रुपये के स्‍तर तक पहुंचने की संभावना है.

MCX पर सोने-चांदी में तेजी
प‍िछले कुछ द‍िनों से सोने-चांदी में चल रही ग‍िरावट के बाद आज पीली धातु हरे न‍िशान के साथ खुली. मल्टी- कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दो हफ्ते पहले सोना 58,000 और चांदी 71,000 रुपये पर पहुंच गई थी. सोमवार को चांदी 160 रुपये क‍िलो चढ़कर 65791 रुपये प्रत‍ि क‍िलो और सोना 66 रुपये की तेजी के साथ 56323 रुपये पर पहुंच गया. इससे पहले शुक्रवार को 56257 रुपये और चांदी 65631 रुपये प्रत‍ि क‍िलो के स्‍तर पर बंद हुई थी.

सर्राफा बाजार में भी तेजी
शुक्रवार के बाद आज सोमवार को सोना और चांदी में जबरदस्‍त तेजी देखी गई. इंडिया बुलियंस एसोसिएशन (https://ibjarates.com) की तरफ से सोमवार को जारी कीमत के अनुसार 24 कैरेट गोल्‍ड 400 रुपये से ज्‍यादा चढ़कर 56587 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गया. चांदी के रेट में भी तेजी देखी गई और यह 1200 रुपये से ज्‍यादा चढ़कर 65712 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर पहुंच गई. शुक्रवार को सोना 56175 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और चांदी 64500 रुपये प्रत‍ि क‍िलो पर बंद हुई थी.

 

Also Read मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की अध्यक्षता में आज यहां उनके निवास कार्यालय में केबिनेट की बैठक शुरू

 

Gold Price On 20st Februaryसोना खरीदने पर 3 प्रत‍िशत जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज अलग से देना होता है. यद‍ि आप आज सोना खरीदते हैं तो आपको सर्राफा बाजार के भाव 56587 रुपये से ऊपर जीएसटी और मेक‍िंग चार्ज दोनों देना होगा. सोमवार को 23 कैरेट वाले सोने का रेट 56360 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम, 22 कैरेट 51834 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम और 18 कैरेट 42440 रुपये प्रत‍ि 10 ग्राम पर पहुंच गया.

Related Articles

Back to top button