देश

रूस का यूक्रेन पर हमले के बीच बड़ा ऐलान, अब सस्ता मिलेगा ये चीज़

Gold New Prize नई दिल्ली: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन (Vladimir Putin) ने अमेरिकी डॉलर के मुकाबले येलो मेटल को सुरक्षित निवेश के रूप में अधिक तरजीह देने के लिए सोने की खरीद पर लगने वाला वैल्यू-एडेड टैक्स (VAT) हटाने की घोषणा की है.

Gold New Prize सोना होगा सस्ता

वैट के हटाए जाने से सोना (Gold) पहले के मुकाबले सस्ता हो जाएगा. रूस (Russia) में सोना खरीदने पर पहले खरीद मूल्य का 20% वैट के रूप में देना होता था और जब ग्राहक सोने को बेचने जाते थे तो उन्हें वैट में गई रकम वापस नहीं मिलती थी.

ये भी पढें: पुरानी पेंशन योजना की बहाली ऐतिहासिक फैसला,छत्तीसगढ़ जनसंपर्क अधिकारी संघ ने मुख्यमंत्री के प्रति जताया आभार

Gold New Prize रूस ने बताई इस फैसले की वजह

Gold New Prize इस प्रकार सुरक्षित निवेश (Safe Investment) के रूप में सोना महंगा था. रूस में अमेरिकी डॉलर के मुकाबले रूबल काफी तेजी से गिरा है. रूस ने इसी कारण अमेरिकी डॉलर सहित कुछ विदेशी मुद्राओं (Foreign Currencies) की खरीद पर प्रतिबंध लगाया है, जिससे लोगों का रुझान रूबल (Russian Ruble) में निवेश की ओर बढ़े.

ये भी पढें: रायगढ़ को 212 करोड़ रुपये के निर्माण कार्यों की मिली सौगात

रूसी बचत को डॉलर में करते हैं निवेश 

रूस में लोग आमतौर पर अपनी बचत को डॉलर (U.S. Dollar) में निवेश करते हैं. पुतिन ने बुधवार को आदेश पारित कर 1 मार्च से येलो मेटल पर वैट हटा दिया ताकि निवेशकों (Investors) का रुझान डॉलर के बजाय येलो मेटल में ज्यादा रहे.

Related Articles

Back to top button