Gold Earrings Designs: आ गया है न्यू गोल्ड इयररिंग्स कलेक्शन जिसे पहन कर आप लगेंगे खूबसूरत,देखे
आ गया है न्यू गोल्ड इयररिंग्स कलेक्शन जिसे पहन कर आप लगेंगे खूबसूरत

Gold Earrings Designs: आ गया है न्यू गोल्ड इयररिंग्स कलेक्शन जिसे पहन कर आप लगेंगे खूबसूरत,देखे तीज त्यौहार हो का हो कोई फंक्शन हम सभी को तैयार होना बहुत पसंद होता जिसमे इयररिंग्स का अधिक रोल होता हो कानो में जैसे ही हम इयररिंग्स पहनते है हमारा फेस और अधिक सुंदर दीखता तो इसिलए हम आपके लिए लाये है है नई कलेक्शन जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे
Gold Earrings Designs: आ गया है न्यू गोल्ड इयररिंग्स कलेक्शन जिसे पहन कर आप लगेंगे खूबसूरत,देखे
Also Read: होटल में स्टाफ के साथ Virat Kolhi ने की मस्ती,हुये सोशल मीडिया पर वायरल जाने
फ्लोरल डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स(floral design needle and thread earrings)
फूल-पत्ती डिजाइन लगभग हर तरह के कपड़ों के साथ में मैच कर जाता है। इसमें आपको कई कलरफुल ऑप्शन भी देखने को मिल जाएंगे। बात अगर डिजाइन की करें तो इसमें आपको लोटस डिजाइन में सबसे ज्यादा वेरायटी देखने को मिल जाएगी। इसमें आप स्टाइलिश लुक पाने के लिए चेन की लेंथ को ज्यादा लॉन्ग कर सकती हैं। इस तरह के डिजाइन लगभग हर तरह के फेस शेप पर आसानी से जचते हैं।
स्टोन डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स(stone design needle and thread earrings)
स्टोन वर्क देखने में बेहद फैंसी लुक देने में मदद करता है। इसमें आपको बारीक से लेकर मीडियम डिजाइन के स्टोन इयररिंग्स के कई डिजाइंस देखने को मिल जाएंगे। गोल्डन के साथ में इस तरह की खूबसूरत इयररिंग्स में आप ट्रांसपेरेंट स्टोन वाले ही सुई-धागा को चुनें। इस तरह की खूबसूरत इयररिंग्स आप साड़ी से लेकर सूट लुक के साथ में पहन सकती हैं।
पर्ल डिजाइन सुई-धागा इयररिंग्स(Pearl Design Needle-Thread Earrings)
पर्ल डिजाइन एवरग्रीन फैशन ट्रेंड में रहते हैं। इसमें आपको मीडियम मोती शेप से लेकर बड़े शेप के पर्ल के काफी सुई-धागा डिजाइन देखने को मिल जाएंगे। बड़े मोती वाले इयररिंग्स खासकर चबी या गोल फेस शेप पर खूबसूरत लगता है। वहीं छोटे या मीडियम साइज के पर्ल हर तरह के फेस पर खूबसूरत नजर आता है। ज्यादातर पेस्टल आउटफिट के साथ में बेस्ट लगता है।
Gold Earrings Designs: आ गया है न्यू गोल्ड इयररिंग्स कलेक्शन जिसे पहन कर आप लगेंगे खूबसूरत,देखे
अगर आपको ये झुमकी की ये खूबसूरत डिजाइंस पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।