बिजनेस

Gold and Silver Price: दिवाली पर महंगा हुआ सोना-चांदी, निवेश की मांग में तेजी से लौटी चमक

Gold and Silver Price: दीपावली के मौके पर सोमवार को एक बार फिर सोने और चांदी की कीमतों में तेजी देखने को मिल रही है। वैश्विक अनिश्चितताओं के बीच सुरक्षित निवेश की बढ़ती मांग और रिकॉर्ड ऊंचाई से कुछ गिरावट के बाद मूल्य आधारित खरीदारी की के चलते घरेलू वायदा बाजार में सोने और चांदी की कीमतों में तेजी लौट आई। मल्टी कमोडिटी एक्सचेंज (MCX) पर दिसंबर डिलीवरी वाले सोने का वायदा भाव 982 रुपये या 0.77 प्रतिशत बढ़कर 1,27,990 रुपये प्रति 10 ग्राम हो गया। इसमें 14,913 लॉट के लिए कारोबार हुआ। शुक्रवार को सोना 1,32,294 रुपये प्रति 10 ग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर पहुंच गया था। हालांकि, बाद में इसमें गिरावट हुई और ये 1,27,008 रुपये प्रति 10 ग्राम के भाव पर बंद हुआ। सोने का फरवरी 202

चांदी के वायदा भाव में भी दर्ज की गई तेजी

चांदी वायदा में भी आज सुधार देखने को मिला है। दिसंबर डिलीवरी के लिए चांदी 1,522 रुपये या 0.97 प्रतिशत बढ़कर 1,58,126 रुपये प्रति किलोग्राम पर पहुंच गई। इसमें 23,985 लॉट के लिए कारोबार हुआ। एमसीएक्स पर चांदी 1,70,415 रुपये प्रति किलोग्राम के सर्वकालिक उच्च स्तर पर थी। विश्लेषकों ने कहा कि बढ़ते भू-राजनीतिक तनाव, वैश्विक व्यापार संबंधी अनिश्चितताओं और अमेरिका में लंबे समय तक ‘शटडाउन’ (सरकार के ज्यादातर कामकाज पर रोक) रहने की चिंताओं के बीच सुरक्षित निवेश की मांग मजबूत बनी हुई है।

 

Read more Latest Raigarh News: दीपावली में उजाला और आत्मसम्मान का संगम, रायगढ़ के 30 हजार घरों में पहली बार जलेंगे खुशियों के दीप

 

चांदी की कीमतों पर हिंदुस्तान जिंक के सीईओ का आया बयान

Gold and Silver Priceवेदांता ग्रुप की कंपनी हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने कहा है कि इस साल दिसंबर तक चांदी की कीमत लगभग 55 डॉलर प्रति ट्रॉय औंस के स्तर पर स्थिर रह सकती है। उन्होंने कहा कि वैश्विक व्यापार में अस्थिरता और अन्य निवेश विकल्पों में भरोसे की कमी के कारण निवेशक सुरक्षित परिसंपत्तियों की ओर तेजी से रुख कर रहे हैं। हिंदुस्तान जिंक के सीईओ अरुण मिश्रा ने बताया, “अनुमान है कि दिसंबर तक इसकी कीमत 50 से 55 डॉलर प्रति औंस के बीच स्थिर रह सकती है और इस स्तर पर ये काफी समय तक स्थिर बनी रह सकती है।’’

Related Articles

Back to top button