Gobhi Dahiwala Recipe: घर पर बनाये बिल्कुल स्वदिस्ट और मसालेदार गोभी दही वाली,जाने विधि
घर पर बनाये बिल्कुल स्वदिस्ट और मसालेदार गोभी दही वाली

Gobhi Dahiwala Recipe: घर पर बनाये बिल्कुल स्वदिस्ट और मसालेदार गोभी दही वाली,जाने विधि टिफिन के लिए बनाये न्यू स्वादिस्ट आपके लिए लाये न्यू स्वादिस्ट गोभी दही वाला जाने बनाने की रेसिपी जानने के लिए अंत तक बने रहे
Gobhi Dahiwala Recipe: घर पर बनाये बिल्कुल स्वदिस्ट और मसालेदार गोभी दही वाली,जाने विधि
Also Read: मुश्किल से बनी ये फिल्म हीरों ने घर बेचकर बनाई फिल्म जीते 2 नेशनल अवॉर्ड ,जाने
गोभी दहीवाला रेसिपी(Gobi Dahiwala Recipe)
गोभी की मदद से घरों में आमतौर पर आलू गोभी,गोभी मसाला, गोभी पकौड़े या गोभी पराठे खूब बनाकर खाए जाते हैं। लेकिन क्या कभी आपने गोभी दहीवाला का स्वाद चखा है अगर नहीं तो आज हम आपके लिए गोभी दहीवाला बनाने की रेसिपी लेकर आए हैं। इस डिस को आप माइक्रोवेव में झटपट बनाकर तैयार कर सकते हैं। ये स्वाद में बेहतरीन होती है। इसको आप लंच या डिनर में ट्राई कर सकते हैं, तो चलिए जानते हैं गोभी दहीवाला बनाने की रेसिपी
गोभी दहीवाला बनाने की सामग्री(Ingredients for making Cauliflower Dahiwala)
फूलगोभी 500 ग्राम
घी 1 बड़ा चम्मच
जीरा 2 चम्मच
हींग एक चुटकी
दही 1/4 कप
अदरक 1 टेबल-स्पून बारीक कटा हुआ
धनिया 1 बड़ा चम्मच
नमक 2 चम्मच
हल्दी 1/2 छोटा चम्मच
गरम मसाला 1/4 छोटा चम्मच
हरी मिर्च 1 टेबल-स्पून बारीक कटी हुई
सजाने के लिए-
जीरा 2 टी-स्पून (पाउडर), भुना हुआ
धनिया पत्ती 2 चम्मच
गोभी दहीवाला बनाने की रेसिपी(Recipe for making Cauliflower Dahiwala)
इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में घी, जीरा और हींग को एक साथ डालें।फिर आप इन सारी चीजों को मिलाकर करीब 2 मिनट तक ढककर पकाएं।इसके बाद आप इसमें अदरक और दही डालकर अच्छी तरह से मिलाएं।फिर आप इसको ढककर करीब 2 मिनट तक पकाएं।
Gobhi Dahiwala Recipe: घर पर बनाये बिल्कुल स्वदिस्ट और मसालेदार गोभी दही वाली,जाने विधि
इसके बाद आप इसमें धनिया, नमक, हल्दी, गरम मसाला और हरी मिर्च डालकर मिलाएं।फिर आप इसमें कटी हुई फूलगोभी डालें और अच्छी तरह से मिला दें।इसके बाद आप इसको लगभग 12 मिनट तक ढककर पकाएं।अब आपकी गोभी दहीवाला बनकर तैयार हो चुकी है।फिर आप इसको जीरा पाउडर और धनिया पत्ती से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।