Goat Farming: ठप हुई किस्मत का ताला खोलेगी बकरी की ये शानदार नस्ल
ठप हुई किस्मत का ताला खोलेगी बकरी की ये शानदार नस्ल

Goat Farming: ठप हुई किस्मत का ताला खोलेगी बकरी की ये शानदार नस्ल आइये आज हम आपको बताते है इस बकरी की नस्ल के बारे में जो आपको कुछ ही महीनो में बनाएगी लखपति तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-
Goat Farming: ठप हुई किस्मत का ताला खोलेगी बकरी की ये शानदार नस्ल

Read Also: इस युग के युवाओ को बेहद पसंद आई Honda Hornet Bike जो आपको देगी कूलिंग फील
आजकल बकरी पालन का बिजनेस तेजी से बढ़ भी रहा है. बकरी का दूध सेहत के लिए बहुत फायदेमंद माना जाता है. कई लोग इस बिजनेस के जरिए अच्छी कमाई कर रहे हैं. बकरी पालन को एक व्यावसायिक बिजनेस माना जाता है. यह देश की अर्थव्यवस्था में भी अहम योगदान देता है. गांवों की अर्थव्यवस्था की रीढ़ माना जाता है बकरी पालन को. बकरी पालन से दूध और खाद जैसे कई फायदे होते हैं.
Goat Farming: ठप हुई किस्मत का ताला खोलेगी बकरी की ये शानदार नस्ल
डॉक्टर इंदरजीत वर्मा (एमवीएससी पशु चिकित्सक), शिवगढ़, रायबरेली के सरकारी पशु अस्पताल के प्रभारी अधिकारी ने बताया कि बकरी पालन करने वाले किसान बीटल नस्ल की बकरी पालकर अच्छा मुनाफा कमा सकते हैं. बीटल नस्ल की बकरी को एक उन्नत नस्ल की बकरी माना जाता है. इस नस्ल की बकरियों में दूध उत्पादन की क्षमता ज्यादा होती है. यह नस्ल मुख्य रूप से भारत के पंजाब और हरियाणा राज्यों में पाई जाती है. वहीं, पंजाब के अमृतसर, गुरदासपुर और फिरोजपुर जिलों में भी ये पाई जाती हैं. इसीलिए इसे अमृतसरी बकरी भी कहा जाता है. यह 12 से 18 महीने के बीच में पहली बार बच्चे को जन्म देती है.
Goat Farming: ठप हुई किस्मत का ताला खोलेगी बकरी की ये शानदार नस्ल
बीटल नस्ल की बकरी दूसरी बकरियों से काफी अलग दिखती है. इसके लंबे पैरों के साथ-साथ इसके कान भी लंबे और लटके हुए होते हैं. यह रोजाना औसतन 2 से 3 लीटर दूध देती है. वहीं, दुद्ध निकालने की अवधि में 1.5 से 1.9 लीटर दूध का उत्पादन होता है. यह बकरी आम जानवरों की तरह चारा खाना पसंद करती है.


