स्वास्थ्य

Glowing skin TIPS: हफ्ते में फेस पर 2 बार लगाएं ये चीज, स्किन करने लगेगी ग्लो

Glowing skin TIPS:  गर्मी के मौसम में हमें कई स्किन प्रॉब्लम से जूझना पड़ता है. इन दिनों चेहरे पर दाग-धब्बे और स्किन बेजान नजर आने लगती है. लिहाजा लोग स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए ज्यादातर लोग अलग-अलग तरीके आजमाते हैं. कुछ ऐसे घरेलू उपाय हैं, जिन्हें अपनाकर आप एक ग्लोइंग स्किन पा सकती हैं.

Glowing skin TIPS:  इस खबर में हम आपको कुछ ऐसे ही पैक्स के बारे में जानकारी देते हैं. जिनको घर पर बनाना और इस्तेमाल करना तो बहुत आसान है. साथ ही इसके साइड इफेक्ट्स होने का डर भी आपको नहीं रहेगा, क्योंकि ये पैक पूरी तरह से नेचुरल हैं और बेहद किफायती भी. नीचे जानिए उनके बारे में. आप हफ्ते में दो बार इन फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं.

 

ग्लोइंग स्किन बनाने के लिए फेस पैक

 

1. संतरे का छिलका और दूध

 

  • सबसे पहले संतरे के छिलके को सुखाकर पीस कर स्टोर कर लें.
  • इसके बाद आप संतरे के छिलके का एक चम्मच पाउडर लें.
  • अब इसमें दूध मिक्स करें और पांच मिनट सेट होने दें.
  • इस पेस्ट को फेस के साथ अपने लिप्स पर लगायें और बीस मिनट बाद धो लें.
  • लाभ– संतरे का छिलका और दूध पैक आपकी स्किन को सॉफ्ट एंड पिंक बनाने में काफी मदद कर सकता है.

    2. केला-दूध या गुलाबजल

    • केला और दूध को भी आप फेस पैक के लिए चुन सकते हैं.
    • आधा केला लेकर इसको अच्छी तरह से मैश कर लें.
    • फिर इसमें चौथाई कप दूध  मिक्स कर लें.
    • इसके बाद आप एक चम्मच शहद भी मिला लें.
    • अगर आपके पास दूध नहीं है तो आप गुलाब जल का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.
    • अब इस पैक को अपने स्किन पर अप्लाई करें और कुछ देर बाद धो लें.

    लाभ– केला और दूध से तैयार ये फेस पैक ग्लोइंग स्किन देने में मदद कर सकता है.

    3. शहद और मलाई

    • सबसे पहले एक चम्मच शहद लें.
    • अब इसमें एक चम्मच मलाई को अच्छी तरह से मिक्स कर लें.
    • फिर इस पैक को अपनी स्किन पर लगाएं.
    • इसके बाद पांच-सात मिनट तक गोलाई में मसाज करें.
    • फिर बीस मिनट तक स्किन पर लगा रहने दें.
    • इसके बाद सादे पानी से चेहरा धो लें.

    लाभ– स्किन को सॉफ्ट और पिंक बनाने के लिए आप इस फेस पैक का इस्तेमाल भी कर सकते हैं.

    Disclaimer
    इस जानकारी की सटीकता, समयबद्धता और वास्तविकता सुनिश्चित करने का हर सम्भव प्रयास किया गया है. हमारा आपसे विनम्र निवेदन है कि किसी भी उपाय को आजमाने से पहले अपने चिकित्सक से अवश्य संपर्क करें.

Related Articles

Back to top button