Ghoomer का टीजर हुआ रिलीज, कोच बनकर मैदान में उतरे अभिषेक बच्चन…

Ghoomer Teaser: अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) की मचअवेटेड फिल्म ‘घूमर’ का टीजर रिलीज हो गया है. इस चंद सेकेंड के टीजर में अभिषेक बच्चन कोच के रूप में तो वहीं सैयामी खेर (Saiyami Kher) हाथ में गेंद पकड़े नजर आ रही हैं. ‘घूमर’ एक पैराप्लेजिक खिलाड़ी की इंस्पिरेशनल कहानी है. इस फिल्म का टीजर जबरदस्त है जो फैंस को काफी पसंद आ रहा है.
जबरदस्त है टीजर
अभिषेक बच्चन का लुक इस टीजर में काफी इंप्रेसिव है, जबकि सैयामी क्रिकेटर का रोल निभा रही हैं जिसका एक हाथ नहीं है. इस टीजर को अभिषेक ने इंस्टाग्राम पर शेयर किया है. कैप्शन में लिखा- ‘लेफ्टी है…लेफ्ट ही है…’घूमर’…18 अगस्त को सिनेमाघर में’. इस टीजर को जैसे ही जूनियर बच्चन ने शेयर किया तो सेलेब्स इस टीजर की तारीफ करने लगे. नव्या नवेली ने हार्ट वाला आइकन बनाया तो वहीं निमरत कौर ने लिखा- ‘बेहतरीन है.’
खास किरदार में दिखेंगे अमिताभ बच्चन
read More एयर इंडिया फ्लाइट में तकनीकी खराबी के बाद कराई गई इमरजेंसी लैंडिंग…
Ghoomer Teaserइस फिल्म में अभिषेक बच्चन (Abhishek Bachchan) और सैयामी खेर के अलावा शबाना आजमी भी होंगी. इसके साथ ही अमिताभ बच्चन भी खास किरदार में ‘घूमर’ फिल्म में नजर आएंगे. मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक बिग बी इस फिल्म के आखिरी शेड्यूल का हिस्सा होंगे और शूटिंग अलग लोकेशन में होगी. ये फिल्म क्रिकेट के इर्द गिर्द घूमती है और ये कमेंटेटर का रोल निभाएंगे.



