देश

Ghazipur Accident: दिल दहलाने वाला हादसा, पूजा के दौरान हाईटेंशन तार की चपेट में आने से 4 लोगों की दर्दनाक मौत, CM ने जताया शोक…

Ghazipur Accident उत्तर प्रदेश के गाजीपुर जिले के मरदह थाना क्षेत्र स्थित नरवर गांव में बुधवार सुबह दिल दहला देने वाला हादसा हुआ।

काशीदास बाबा की पूजा की तैयारी के दौरान हरा बांस ऊपर से गुजर रही हाईटेंशन तार से छू गया, जिससे करंट पूरे बांस में फैल गया और पास खड़े युवक बुरी तरह झुलस गए।

 

इस हादसे में 4 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 3 की हालत गंभीर बनी हुई है।

 

करंट फैलते ही जल उठा बांस 

प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार पूजा स्थल पर बांस गाड़ने के दौरान अचानक उसमें करंट दौड़ गया और देखते ही देखते वह धू-धू कर जलने लगा।

 

घटनास्थल पर अफरा-तफरी मच गई। मृतकों की पहचान छोटेलाल यादव (35), रविंद्र यादव उर्फ कल्लू (29), गोरख यादव (23) और अमन यादव (19) के रूप में हुई है। इनमें रविंद्र यादव यूपी पुलिस में सिपाही थे, जबकि गोरख उनके छोटे भाई थे।

 

यह भी पढ़ें- CBSE: CBSE ने 12वीं के आंसर बुक कॉपी के लिए आवेदन शुरू, यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक…

 

तीन की हालत गंभीर

हादसे में झुलसे तीन अन्य युवकों- अभिरिक यादव (16), संतोष यादव (32) और जितेंद्र यादव (30) का इलाज मऊ के फातिमा अस्पताल में जारी है। डॉक्टरों के मुताबिक तीनों की स्थिति गंभीर बनी हुई है।

 

सीएम योगी ने जताया शोक

गाजीपुर एसपी ने हादसे की पुष्टि करते हुए बताया कि 4 लोगों की मौत हुई है और तीन लोग गंभीर रूप से घायल हैं। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने घटना पर दुख जताया और अधिकारियों को निर्देश दिया है कि राहत-बचाव कार्य में तेजी लाई जाए और घायलों को बेहतर इलाज मिल सके।

 

Read more CBSE: CBSE ने 12वीं के आंसर बुक कॉपी के लिए आवेदन शुरू, यहां चेक करें डायरेक्ट लिंक…

 

 

दुर्घटना बीमा योजना के तहत मिलेगा मुआवजा

Ghazipur Accidentकासिमाबाद एसडीएम संजय सिंह यादव ने कहा कि मृतकों के परिजनों को मुख्यमंत्री दुर्घटना बीमा योजना के अंतर्गत मुआवजा दिया जाएगा। इसके साथ ही घायलों को भी चिकित्सा सहायता दी जाए।

Related Articles

Back to top button