देश

Ghaziabad News: कपड़ा फैक्ट्री में बड़ा हादसा, फैक्ट्री में बॉयलर फटने से तीन मजदूरों की मौत और कई घायल…

Ghaziabad News गाजियाबाद जनपद में भोजपुर थाना क्षेत्र के गांव दतेड़ी स्थित एक कपड़ा फैक्ट्री में बॉयलर फट गया। इस घटना में तीन मजदूरों की मौत हो गई है, जबकि छह लोग घायल हो गए हैं। उधर, घटना की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची।

परिजनों ने नहीं उठने दिए शव

वहीं, घटना की सूचना पर पहुंचे परिजन फैक्ट्री में हंगामा कर रहे हैं। परिजन कार्रवाई की मांग पर अड़े हुए हैं और उन्होंने पुलिस को शव भी नहीं उठाने दिए। मौके पर बढ़ती ग्रामीओं की भीड़ को देखते हुए पुलिस प्रशासन ने आसपास के थानों से पुलिस बल बुलाया लिया है। परिजनों का आरोप है कि कामगारों को सेफ्टी उपकरण नहीं दिए गए थे।

 

परिजनों के सामने बेबस दिखे पुलिस अफसर

पुलिस अभी घटनास्थल पर जांच कर रही है। हालांकि, अभी यह पता नहीं चल सका है कि बॉयलर कैसे फटा है। बताया गया कि पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम भिजवाने की तैयारी कर रही थी, इसी बीच मृतकों के परिजन मौके पर पहुंच गए और उन्होंने शव नहीं उठने दिए। इसी वजह से पुलिस शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए नहीं भेज सकी और भीड़ के आगे पुलिस अफसर बेबस नजर आए। उधर, सभी घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया दिया गया है, जहां उनका उपचार चल रहा है।

मृतकों की हुई शिनाख्त

पुलिस के अनुसार, मृतकों की शिनाख्त योगेंद्र (42) पुत्र बिजेंद्र निवासी मुकीमपुर मढ़ेया थाना भोजपुर, अनुज (25) पुत्र प्रेम सिंह निवासी कृष्णा नगर थाना मोदीनगर और अवधेश निवासी जहांगीरपुर, गौतमबुद्धनगर के रूप में हुई। वहीं, एक घायल की पहचान लकी पुत्र जय भगवान निवासी सुहाना थाना निवाड़ी के रूप में हुई है।

 

Read more Kathua Encounter Update: जम्मू कश्मीर आतंकी मुठभेड़ में 3 जवान शहीद, 3 आतंकी ढेर, सर्च ऑपरेशन जारी…

 

 

धमाके की आवाज सुन दहल उठे लोग

Ghaziabad Newsबताया गया कि बॉयलर फटने से इतनी तेज धमाका हुआ कि आसपास के लोग भी दहल उठे। वहीं, घटनास्थल पर आसपास के गांव के लोगों की भीड़ भी जमा हो गई है।

Related Articles

Back to top button