घर पर बनाये रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट सूजी के उत्तपम,जाने बनाने की आसान रेसिपी
घर पर बनाये रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट सूजी के उत्तपम

घर पर बनाये रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट सूजी के उत्तपम,जाने बनाने की आसान रेसिपी आइये आज हम आपको बताते है इसरेसिपी के बारेमेंजिसको बननेमें लगते है कुछ ही समय तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-
घर पर बनाये रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट सूजी के उत्तपम,जाने बनाने की आसान रेसिपी
Also Read: TATA ने लांच किया अपना Suv सर्वश्रेष्ठ मॉडल जिसमे मिलेगा शानदार माइलेज,देखे इंजन क़्वालिटी
आवश्यक सामग्री
एक कप सूजी
एक कप दही
एक टमाटर बारीक कटा हुआ
एक प्याज बारीक कटी हुई
दो हरी मिर्च बारीक कटी हुई
दो बड़ा चम्मच धनिया
नमक स्वादनुसार
तेल तलने के लिए
सूजी उत्तपम बनाने की विधि
घर पर बनाये रेस्टोरेंट जैसे स्वादिष्ट सूजी के उत्तपम,जाने बनाने की आसान रेसिपी
इसे बनाने के लिए सबसे पहले एक बर्तन में सूजी, दही और नमक डालकर अच्छे से मिक्स कर लें।अब बैटर गाढ़ा होने की वजह से थोड़ा-सा पानी भी मिलाएं और इसे इडली और डोसे के बैटर जैसा तैयार कर लें।बैटर में प्याज, टमाटर, गाजर, शिमला मिर्च,अदरक, हरी मिर्च, अदरक,धनिया पत्ती सभी थोड़ा-थोड़ा डालकर मिक्स कर लें और बाकी का बचाकर अलग रख लें।मीडियम आंच में एक पैन में तेल गर्म करने के लिए रखें।तेल के गर्म होते ही पैन में बैटर डालें। एक मिनट बाद बाकी बची सब्जियां भी ऊपर से डाल दें और दो मिनट तक परांठे की तरह सेंक लें।आप इसे चटनी या कैचअप के साथ सर्व कर सकते हैं