स्वास्थ्य
घर बैठे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक से पाए सोने जैसे चमकती त्वचा, जाने कैसे बनाएं इसका फेस पैक
घर बैठे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक से पाए सोने जैसे चमकती त्वचा, जाने कैसे बनाएं इसका फेस पैक
![घर बैठे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक से पाए सोने जैसे चमकती त्वचा, जाने कैसे बनाएं इसका फेस पैक](https://rghnews.com/wp-content/uploads/2024/02/Fullers-Earth-Multani-Mitti-Benefits-and-Uses-in-Hindi-720x470.jpg)
घर बैठे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक से पाए सोने जैसे चमकती त्वचा, जाने कैसे बनाएं इसका फेस पैक : मुल्तानी मिट्टी (Fuller’s earth) एक प्रकार की औषधीय मिट्टी है। इसका उपयोग पुराने समय से बाल धोने आदि के लिये किया जाता रहा है। आधुनिक काल में भी इसे स्नान करने, फेस पैक आदि के लिये प्रयोग करते हैं। चर्मरोगों को समाप्त करने एवं त्वचा को मुलायम रखने में बहुत सहायक है। त्वचा के लिए कितनी जरुरी है और क्या क्या इसे यूज़ करने के तरीके है आज हम आपको इसके बारे में बताते है।
घर बैठे मुल्तानी मिट्टी फेस पैक से पाए सोने जैसे चमकती त्वचा, जाने कैसे बनाएं इसका फेस पैक
मुल्तानी मिट्टी और दही :
दही और मुल्तानी मिट्टी को साथ मिलाकर चेहरे पर लगाने से त्वचा एक्सफोलिएट होती है। एक्सफोलिएशन या कहें स्क्रब से त्वचा की चिपचिपाहट हटती है और डेड स्किन सेल्स भी निकल जाती हैं। यह फेस पैक मुल्तानी मिट्टी और दही (Curd) को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर 10-15 मिनट के लिए लगाया जा सकता है।
यह भी पढ़े :Ola ने अपने सबसे सस्ते इलेक्टिक स्कूटर को किया लॉन्च, कीमत मात्र 1 लाख रूपये और फीचर्स भर-भरकर
टमाटर जूस के साथ मुल्तानी मिट्टी :
हम सभी जानते हैं कि टमाटर का रस डेड स्किन को हटाने में मदद करता है। इसके साथ ही टमाटर में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण चेहरे को चमक देने का काम करता है। अगर इसे मुल्तानी मिट्टी के साथ मिलाकर लगाया जाए तो ये स्किन में चमक लाने के साथ स्किन से दाग-धब्बे हटाने में मदद करता है।
यह भी पढ़े :लहसुन छिलने के ट्रिक नाख़ून में अब नहीं होगा दर्द
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी :
इसमें मुँहासे, काले धब्बे, सूंतन, धब्बे, पिग्मेंटेशन और काले घेरे को ठीक करने के लिए जीवाणुरोधी और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण हैं। यह एक शक्तिशाली एंटीऑक्सीडेंट है जो झुर्रियों और महीन रेखाओं को कम करता है। त्वचा की गहराई से सफाई करता है और रोमछिद्रों को साफ करता है। मुहांसों की सूजन कम करने और उनसे जल्द छुटकारा पाने में मदद करता है।
यह भी पढ़े :खुलेआम रोमांटिक हुए निरहुआ- आम्रपाली, पलंग तोड़ रोमांस को किया इंजॉय, यहां देखिए पूरी वीडियो
मुल्तानी मिट्टी और नींबू का रस :
एक्ने और पिंपल्स को दूर करने के लिए इस फेस पैक को लगाया जा सकता है. यह फेस पैक चेहरे को बेदाग बनाने का काम करता है. इसे बनाने के लिए 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी में एक चम्मच नींबू का रस (Lemon Juice) मिला लें।