शिक्षा

GATE 2025: GATE exam का Result हुआ जारी, यहां जानें चेक करने का सबसे आसान तरीका..

GATE 2025: भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (IIT) रुड़की ने ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (GATE) 2025 का परिणाम 19 मार्च 2025 को जारी कर दिया है. जिन उम्मीदवारों ने यह परीक्षा दी थी, वे अपना रिजल्ट GATE की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाकर देख सकते हैं. परीक्षा 1, 2, 15 और 16 फरवरी 2025 को आयोजित की गई थी, जिसमें 30 टेस्ट पेपर शामिल थे.

 

कैसे चेक करें GATE 2025 रिजल्ट?

सबसे पहले GATE 2025 की आधिकारिक वेबसाइट gate2025.iitr.ac.in पर जाएं.

होमपेज पर दिए गए “GATE 2025 Result” लिंक पर क्लिक करें.

अपना नामांकन नंबर (Enrollment ID) और पासवर्ड दर्ज करें.

लॉग इन करने के बाद आपका रिजल्ट स्क्रीन पर आ जाएगा.

भविष्य के लिए स्कोरकार्ड डाउनलोड करें और इसका प्रिंटआउट लें.

 

 

ट ऐसे करें अप्लाई

कट-ऑफ और फाइनल आंसर की भी जारी

IIT रुड़की ने GATE 2025 की फाइनल आंसर की और कट-ऑफ मार्क्स भी जारी कर दिए हैं. ये कट-ऑफ मार्क्स यह दर्शाते हैं कि परीक्षा पास करने के लिए उम्मीदवारों को न्यूनतम कितने अंक लाने होंगे. इससे पहले 27 फरवरी 2025 को प्रोविजनल आंसर की जारी की गई थी और 1 मार्च 2025 तक आपत्तियां दर्ज करने का विकल्प दिया गया था.

 

 

स्कोरकार्ड में ये होगी डिटेल्स

GATE 2025 स्कोरकार्ड में ये जानकारियां शामिल होंगी –

उम्मीदवार का नाम और जन्मतिथि

आवेदन संख्या और रोल नंबर

प्राप्त अंक और ऑल इंडिया रैंक (AIR)

 

 

क्वालिफाइंग कट-ऑफ

कैंडिडेट्स 28 मार्च से लेकर 31 मई 2025 तक क्वालिफाइंग कट-ऑफ डाउनलोड के लिए कर सकेंगे.

 

Read more CG Daily News: छत्तीसगढ़ में भीषण सड़क हादसा, ट्रक-कार की जोरदार टक्कर में तीन लोगों की मौत, 6 की हालत गंभीर…

 

 

कहां होगा GATE 2025 स्कोर का इस्तेमाल?

GATE 2025GATE स्कोर का इस्तेमाल आईआईटी (IITs), एनआईटी (NITs), आईआईएससी (IISc) और अन्य संस्थानों में पोस्ट ग्रेजुएशन (PG) कोर्स में एडमिशन के लिए किया जाता है. इसके अलावा कई सार्वजनिक क्षेत्र की कंपनियां (PSUs) भी भर्ती के लिए GATE स्कोर को मान्यता देती हैं.

Related Articles

Back to top button