गर्मियों में ग्राहकों के घर को बर्फीली हवा से मनाली बना देंगे ये 5000 हजार रुपये से कम के Air Coolers, थोक के भाव में कर रहे लोग खरीदी
अभी के समय पर दिल्ली सहित कई राज्यों में मौसम सुहावना होने की वजह से गर्मी कम है. लेकिन आने वाले समय में बहुत ज्यादा गर्मी बढ़ने की सम्भावना है. ऐसे में अगर आप गर्मी के प्रकोप से बचने के लिए सस्ता और किफायती सौदे वाला जुगाड़ ढूंढ रहे है तो आज हम आपके लिए कुछ एयर कूलर की लिस्ट लेकर आएं है. इन Air Coolers के पावरफुल फीचर्स और कूलिंग काफी बढ़िया होने वाली है. जो की बहुत काम बिजली में आपको कूलिंग देते है. इन Air Coolers को आप 5000 रुपए से कम में खरीद सकते हैं. जो अगर आपके घर में हो तो आपके घर को मनाली बना देंगे. आइये इनकी जानकारी प्राप्त करे-
Havells Air Cooler
आपके घर पर लगाने के लिए हैवेल्स का यह एयर कूलर अच्छा ऑप्शन है, जो 32 लीटर की क्षमता के साथ आता है. इसमें आपको हाई डेंसिटी वाले हनीकॉम्ब पैड लगे हुए मिलते हैं और यह एयर कूलर छोटे से लेकर मीडियम साइज वाले कमरे के लिए बढ़िया है. आप इसे रिमोट के दवरा कण्ट्रोल कर सकते है. ह एयर कूलर टेंपरेचर डिस्प्ले के साथ ओवरलोड प्रोटेक्शन फीचर में आता है.
गर्मियों में ग्राहकों के घर को बर्फीली हवा से मनाली बना देंगे ये 5000 हजार रुपये से कम के Air Coolers, थोक के भाव में कर रहे लोग खरीदी
Candes Portable Mini Air Cooler
आपको बता दे की यह एक रस्ट फ्री बॉडी वाला पोर्टेबल एयर कूलर हैं, जो हाई स्पीड ब्लोअर के साथ आता है और इसमें आपको आइस चैंबर के साथ 3 वे स्पीड कंट्रोल का फीचर मिलता है. इतना ही नहीं बल्कि इसके साथ ही गर्मी में जबरदस्त ठंडक भी देता है. इसमें आपको 3 तरह की स्पीड कंट्रोल सेटिंग दी हुई है.
Crompton Air Cooler
एक एक पर्सनल कूलर है जिसमे की 10 लीटर की टैंक कैपिसिटी होती है. जो हाई डेंसिटी के साथ हनीकॉम्ब पैड में आता हैं और ये व्हाइट और ब्लू कलर कॉम्बिनेशन के साथ वॉटर लेवल इंडिकेटर और आइस चैंबर में आता है. आप इसे बड़ी आसानी से किसी दुकान या छोटे साइज वाले रूम में लगाकर ठंडी हवा का मजा ले सकते हैं. जो 4 वे एयर डिफ्लेक्शन के साथ आता है.
Hindware Air Cooler
आपको ये कूलर प्लास्टिक बॉडी में मिलता है. जो गर्मी में बढ़े हुए रूम टेंपरेचर को कम कर ठंडक प्रदान करता है. यह एयर कूलर वॉटर लेवल इंडिकेटर के साथ एंटीबैक्टीरियल डस्ट फिल्टर टेक्नोलॉजी जैसे फीचर के साथ आता है. साथ ही ये आपको 25 लीटर की कैपेसिटी के साथ वे एयर सेटिंग में आता है.