गरीबों वाली बजट में आया 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेटअप वाला फ़ोन 9,999 रुपये में मिलेगा 256GB स्टोरेज
गरीबों वाली बजट में आया 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेटअप वाला फ़ोन 9,999 रुपये में मिलेगा 256GB स्टोरेज
गरीबों वाली बजट में आया 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेटअप वाला फ़ोन 9,999 रुपये में मिलेगा 256GB स्टोरेज। अगर आपका बजट 10 हजार रुपये है और आप बढ़िया बैटरी बैकअप वाला फोन खरीदना चाहते हैं तो आईटेल कंपनी का ये फोन आप लोगों को बिल्कुल भी निराश नहीं करेगा. आईटेल ने कुछ समय पहले भारतीय बाजार में पी सीरीज का एक नया बजट स्मार्टफोन लॉन्च किया है. इस स्मार्टफोन का नाम itel P55 Plus है. कम्पनी ने इस फोन को खूबसूरत लेदर डिजाइन, 45 वॉट की तेज फास्ट चार्ज स्पीड और 256 जीबी की बढ़िया स्टोरेज के साथ उतारा है. अगर आप भी इस बजट स्मार्टफोन को खरीदना चाहते है तो आइए आपको फोन की खूबियों के बारे में जानकारी देते हैं.
गरीबों वाली बजट में आया 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेटअप वाला फ़ोन 9,999 रुपये में मिलेगा 256GB स्टोरेज
itel P55 Plus फ़ोन का शानदार डिजाइन
डिजाइन की बात करे तो itel P55 Plus फोन के फ्रंट में स्क्रीन पर होल-पंच डिस्प्ले डिजाइन और फोन में पतले किनारों देखने को मिलेंगे. वहीं, लेफ्ट साइड में सिम-कार्ड ट्रे है, इसके साथ ही फोन के राइड साइड में पावर बटन और वॉल्यूम बटन को जगह दी गई है. कम्पनी ने इसके पावर बटन में ही फिंगरप्रिंट सेंसर को इंटीग्रेट किया है. इसके साथ ही कंपनी ने इस बजट फोन के रियर पैनल में लेदर फिनिश का इस्तेमाल किया है. इसके साथ ही इस फोन के बैक पैनल पर एलईडी फ्लैश के साथ ड्यूल कैमरा सेंसर दिए गए हैं.
itel P55 Plus फ़ोन के स्पेसिफिकेशंस
स्पेसिफिकेशंस की बात करे तो आईटेल कंपनी के इस लेटेस्ट फोन में एचडी प्लस रिजॉल्यूशन वाली स्क्रीन मिलेगी. ये फोन 90 हर्ट्ज रिफ्रेश रेट के साथ आता है. इस हैंडसेट में स्पीड और मल्टीटास्किंग के लिए यूनिसॉक टी606 ऑक्टा-कोर प्रोसेसर का इस्तेमाल किया गया है. इसके साथ ही itel के इस फोन के रियर में 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेटअप दिया गया है जिसमे 5000 एमएएच बैटरी के साथ 45 वॉट की सुपर फास्ट चार्जिंग का सपोर्ट मिलता है.
गरीबों वाली बजट में आया 50 मेगापिक्सल एआई कैमरा सेटअप वाला फ़ोन 9,999 रुपये में मिलेगा 256GB स्टोरेज
भारत में itel P55 Plus की कीमत और कलर
आईटेल पी55 प्लस के कीमत की बात करे तो भारत में इस बजट स्मार्टफोन की कीमत 9 हजार 999 रुपये तय की गई है, इस दाम में आप लोगों को फोन का 8 जीबी रैम/256 जीबी स्टोरेज वेरिएंट मिल जाएगा. उपलब्धता की बात करें तो आप इस फोन को Amazon से खरीद सकते हैं. वही कलर ऑप्शन की बात करे तो आप भी इस डिवाइस को Royal Green और Meteor Black रंग में खरीद पाएंगे.
ये भी पढ़े: 108MP कैमरे क्वालिटी के साथ Realme का स्मार्टफ़ोन हुआ लॉन्च , देखिये शानदार फीचर्स