खाना खजाना

गणपति बाप्पा के भोग के लिए बनाये रसीली केसर युक्त जलेबी बिल्कुल मार्केट स्टाइल में,जाने बनाने की आसान विधि

गणपति बाप्पा के भोग के लिए बनाये रसीली केसर युक्त जलेबी बिल्कुल मार्केट स्टाइल में

गणपति बाप्पा के भोग के लिए बनाये रसीली केसर युक्त जलेबी बिल्कुल मार्केट स्टाइल में,जाने बनाने की आसान विधि गणपति बाप्पा को मीठा खाना अधिक पसंद है गपणपति बाप्पा को खुस करने का रास्ता उनके पेट से होकर जाता है और साथ ही गणपति बाप्पा की जलेबी भी एक प्रकार की फेवरेट मिठाई है जिससे की गणपति बाप्पा प्रसन्न हो जाते है और इसे बनाने का बहुत ही आसान तरीका हम आपके लिए लाये है जानने के लिए हमारे साथ अंत तक बने रहे

गणपति बाप्पा के भोग के लिए बनाये रसीली केसर युक्त जलेबी बिल्कुल मार्केट स्टाइल में,जाने बनाने की आसान विधि

Also Read:फाडू इंजन क़्वालिटी के साथ Tata Sumo 2024 जल्द लेगी एंट्री देखे किलर फीचर्स

सामग्री

-आधा किलो मैदा
-100 ग्राम बेसन
-150 ग्राम दही
-3/4 किलो चीनी
-1/4 टी स्पून केसर धागे
-2 टेबलस्पून पिस्ता कतरन
-जलेबी तलने के लिए घी

विधि

इसको बनाने के लिए आप सबसे पहले एक बर्तन में मैदा और बेसन डालें और अच्छे से मिला लें।फिर आप इसमें दही, मैदा और बेसन डालें और अच्छी तरह से मिला लें।
इसके बाद आप इसमें थोड़ा सा पानी डालते हुए जलेबी का गाढ़ा बैटर बना लें।फिर आप इस बैटर को किसी गर्म जगह पर खमीर उठने के लिए 8-10 घंटे तक ढककर रख दें।इसके एक छोटी सी कटोरी में केसर डालें और दो-तीन चम्मच पानी डालकर घोल बना लें।फिर आप चाशनी के लिए एक बर्तन में पानी और चीनी डालकर मीडियम आंच पर गैस पर गर्म करें।इसके बाद आप इसमें केसर वाला पानी भी डालकर मिलाएं।फिर आप इस बिना तार की चाशनी बनने के बाद गैस बंद कर दें।

गणपति बाप्पा के भोग के लिए बनाये रसीली केसर युक्त जलेबी बिल्कुल मार्केट स्टाइल में,जाने बनाने की आसान विधि

इसके बाद आप खमीर उठे जलेबी के घोल को एक बार और फेंट लें।फिर आप इसे जलेबी बनाने वाले कपड़े में या जलेबी मेकर में भर लें।इसके बाद एक कढ़ाई में घी डालकर मीडियम आंच पर गर्म करे।फिर आप गर्म तेल में बैटर को गोल-गोल करते हुए जलेबी बनाते जाएं।इसके बाद आप जलेबी को दोनों तरफ से सुनहरा और कुरकुरा होने तक 8-10 मिनट डीप फ्राई कर लें।फिर आप इस जलेबी को छेददार करछी की मदद से चाशनी में डालें और थोड़ी देर दबाकर रखें।इसके बाद आप चाशनी में डूबी जलेबी को एक जालीदार छलनी की मदद से एक बड़ी ट्रे या थाली में निकाल लें।अब आपकी स्वाद से भरी रसीली केसर जलेबी बनकर तैयार हो गई है।
फिर आप इसको केसर और कटे पिस्ता से गार्निश करके गर्मागर्म सर्व करें।

Related Articles

Back to top button