धर्म

Ganesh Rudraksh: बिजनेस में चाहिए कामयाबी या परीक्षा में सफलता, रुद्राक्ष के इन नियमों का करें पालन

Ganesh Rudraksh: हिन्दू धर्म के अनुसार रुद्राक्ष धारण करने से सभी प्रकार की बाधाएं दूर होती है। मान्यता है कि भगवान शिव के आंसुओं से बने गणेश रुद्राक्ष को अगर श्री गणेश उत्सव के दौरान विधि – विधान से धारण किया जाए तो भगवान गणेश की कृपा बरसने लगती है। गणेश रुद्राक्ष धारण करने से व्यक्ति की सारी मनोकामनाएं पूरी होतीं हैं साथ ही व्यक्ति के जीवन से जुड़े दोष दूर होते हैं।

रुद्राक्ष को भगवान शिव का रूप माना जाता है। रुद्राक्ष कई प्रकार के होतें है इनमें एक मुखी, दो मुखी और पंचमुखी प्रमुख होते हैं। इन्हीं में से एक गणेश रुद्राक्ष भी है। गणेश रुद्राक्ष में आंशिक रूप से भगवान गणेश की आकृति उभरी हुई होती है।

गणेश रुद्राक्ष के महत्त्व
Ganesh Rudraksh: गणेश रुद्राक्ष भगवान श्री गणेश जी का स्वरुप है। गणेश रुद्राक्ष में ऊपर एक सुंड के समान एक उभरी हुई आकृति होती हैं। जो यह आकृति गणेश जी की तरह होने के कारण इसे गणेश रुद्राक्ष कहा जाता है। गणेश रुद्राक्ष को धारण करने से जातक के ऊपर भगवान श्री गणेश जी का आशीर्वाद प्राप्त होता हैं उसके सभी प्रकार की समस्या, समस्त विघ्नों व परेशानी समाप्त हो जाती हैं।

Ganesh Rudraksha

वह जातक सभी प्रकार के सुखों को भोगकर अंत में मोक्ष को प्राप्त होता है । इसे धारण करने से धन संपत्ति की प्राप्ति होती है। गणेश रुद्राक्ष बुद्धि ज्ञान बढ़ाने में भी सहायता करता हैं। गणेश रुद्राक्ष को धारण करके रोजाना पूजा करने से पर जातक के धन के अनेक मार्ग खुल जाते हैं उसे हर कार्य में सफलता हासिल होती हैं।

World Coconut Day 2022: नारियल बीमारियों से बचाव कर स्किन को बनाता है चमकदार,जानिए नारियल खाने के 5 बड़े फायदे

Ganesh Rudraksh: रुद्राक्ष धारण करने से होगें ये लाभ
– गणेश रुद्राक्ष किसी भी परीक्षा में भाग ले रहे छात्रों के लिए अत्यंत लाभदायक है। इसे धारण करने से बुद्धि का विकास होता है। भगवान गणेश को बुद्धि का देवता माना जाता है ऐसे में छात्रों को गणेश रुद्राक्ष जरूर धारण करना चाहिए। इसे धारण करने से विद्यार्थियों की एकाग्रता बढ़ती है।

गणेश रुद्राक्ष उन बच्चों के लिए भी लाभप्रद है जिन्हें भूलने की आदत है।
– गणेश रुद्राक्ष धारण करने से पढ़ने लिखने वाले बच्चों की स्मरण शक्ति बढ़ती है।
– मानसिक समस्या में भी गणेश रुद्राक्ष धारण करने से इस समस्या से छुटकारा मिलता है और भगवान गणेश की कृपा होती है।
– करियर और व्यापार में सफलता पाने के लिए गणेश रुद्राक्ष का धारण करना चाहिए।
– इस रुद्राक्ष को धारण करने पर कारोबार में आने वाली सभी समस्याएं दूर होंगी और कारोबार में लाभ होगा

Related Articles

Back to top button