धर्म

Ganesh Chaturthi 2024: आज पधारेंगे बाप्पा जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

आज पधारेंगे बाप्पा जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

Ganesh Chaturthi 2024: आज पधारेंगे बाप्पा जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि आइये आज हम आपको बताते है गणेश चतुर्थी पूजन के बारे में तो बने रहिये अंत तक बताते है डिटेल में-

Ganesh Chaturthi 2024: आज पधारेंगे बाप्पा जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ज्योतिषाचार्या नितिका शर्मा ने बताया कि इस साल गणेश चतुर्थी आज मनाया जाएगा और बप्पा के भक्त गणपति की प्रतिमा को घर में लाकर उनकी भक्ति भाव से पूजा करेंगे. गणेश चतुर्थी का उत्सव आज से शुरू होगा, जबकि गणेश विसर्जन 17 सितंबर, 2024 के दिन किया जाएगा. आज के दिन ब्रह्म योग का निर्माण हो रहा है और चित्रा नक्षत्र के साथ गणेश चतुर्थी का पर्व मनाया जाएगा. हिन्दू पंचांग के अनुसार भाद्रपद मास के शुक्ल की चतुर्थी से देशभर में गणेश चतुर्थी पर्व का शुभारंभ हो जाता है. यह पर्व मुख्य रूप से 10 दिनों तक चलता है. इस दौरान भक्त बप्पा को अपने घर लाते हैं और अनंत चतुर्दशी के दिन बप्पा को विदा कर देते हैं. ग्रह गोचर और त्योहारों पर कई शुभ योग बनते हैं. ज्योतिषाचार्य नितिका शर्मा ने बताया कि इस बार उदया तिथि के आधार पर आज के दिन को गणेश चतुर्थी का व्रत रखा जाने वाला है. माना जाता है कि गणेश चतुर्थी के दिन चंद्रमा को नहीं देखना चाहिए. इससे श्राप लगता है. वहीं गणेश चतुर्थी के दिन भगवान गणेश की मूर्ति स्थापना शुभ मुहूर्त में ही करनी चाहिए.

Read Also: 42km के जबरदस्त माइलेज के साथ Honda की क्रूजर बाइक ने मारी धमाकेदार एंट्री

Ganesh Chaturthi 2024: आज पधारेंगे बाप्पा जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ज्योतिषाचार्य नितिका शर्मा ने बताया कि सनातन धर्म में गणेश चतुर्थी के पर्व का विशेष महत्व होता है. वैदिक पंचांग के अनुसार, इस साल भाद्रपद माह के शुक्ल पक्ष की चतुर्थी तिथि का आरंभ 6 सितंबर की दोपहर को 03:01 मिनट पर होगा और इस तिथि का समापन अगले दिन 7 सितंबर की शाम 05:37 मिनट पर होगा. उदया तिथि के अनुसार, गणेश चतुर्थी का शुभारंभ शनिवार 7 सितंबर से होगा. इसी दिन गणेश जी की प्रतिमा की स्थापना होगी और व्रत रखा जाएगा और 10 दिनों तक चलने वाले गणेशोत्सव की शुरुआत आज से रहेगी.

Ganesh Chaturthi 2024: आज पधारेंगे बाप्पा जाने शुभ मुहूर्त और पूजन विधि

ज्योतिषाचार्य नितिका शर्मा ने बताया कि हिंदू पंचांग के अनुसार, इस साल गणेश चतुर्थी पर बहुत से शुभ योग भी बन रहे हैं. इस दिन चित्रा नक्षत्र, स्वाति नक्षत्र, ब्रह्म योग, इंद्र योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग का निर्माण होगा. इस दिन चित्रा नक्षत्र दोपहर 12:34 मिनट तक रहेगा. इसके बाद स्वाति नक्षत्र लगेगा. इसके साथ ही इस दिन ब्रह्म योग, इंद्र योग के साथ सर्वार्थ सिद्धि योग भी रहेंगे. सर्वार्थ सिद्धि योग दोपहर 12:34 मिनट से 8 अगस्त की सुबह 6:15 मिनट तक रहेगा. ज्योतिषाचार्य नितिका शर्मा ने बताया को को गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त सुबह 11:03 मिनट से लेकर दोपहर के 01:34 मिनट तक रहेगा. इस प्रकार आज के दिन गणेश चतुर्थी की पूजा और मूर्ति स्थापना का शुभ मुहूर्त 2 घंटे 31 मिनट तक रहेगा. इस दौरान भक्तजन गणपति बप्पा की पूजा अर्चना कर सकते हैं.

Related Articles

Back to top button